मुख्यमंत्री की जनसभा में स्थानीय विधायक भी बरसे कांग्रेस पर .

रोजाना24,चम्बा : लोस चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भरमौर भाजयुमो ने आज मुख्यमंत्री के लिए जनसभा का आयोजन किया था.जनसभा में लोगों को मुख्यमंत्री के अलावा स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर व पूर्व विस अध्यक्ष तुलसी राम शर्मा ने भी सम्बोधित किया.तुलसी राम शर्मा ने मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर मुख्यालय स्थित हैलिपैड से है रिकॉर्ड हों उडाने बंद करवाने व भरमाणी पेयजल स्रोत से स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की मांग उठाई.

जबकि स्थानीय विधायक जिया लाल कपूर ने प्रदेश सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं से लोगों को मिल रहे लाभ से लोगों को रुबरू करवाया.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम की दूरदर्शिता के कारण ही वयोवृद्धों की पेंशन की आयु सीमा 80 वर्ष घटाकर 70 वर्ष की गई है.मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना व प्रधान मंत्री उज्जवला योजना ने हर घर की रसोई को धुआं रहित बनाया है.आयुष्मान भारत व हिमकेयर योजना ने देश व प्रदेश के लोगों को मुफ्त ईलाज का अधिकार दिया है.उन्होंने पूर्व वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी पर हमला करते हुए कहा कि पांच बार भरमौर से विधायक चुने जाने के बावजूद वे एक रक्त जांच मशीन तक अस्पताल में नहीं लगवा पाए.जिया लाल कपूर ने तंज कसते हुए कहा कि भरमौरी मुझे अनपढ़ कहते हैं,माना मैं अनपढ़ हूं लेकिन भ्रष्टाचार नहीं हूं,दुराचारी नहीं हूं,अहंकारी नहीं हूं.लोगों ने मुझे इसी हाल में स्वीकार किया है.उन्होंने कहा कि रामस्वरूप शर्मा से पुर्व कई सांसद बने लेकिन किसी ने अपनी निधि का एक अंश तक भरमौर क्षेत्र के लिए नहीं दिया जबकि रामस्वरूप भरमौर पांगी के विकास के लिए अपनी निधि के अलावा दो एम्बुलेंस भी दी हैं.

उन्होंने कहा कि भरमौर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से लीड दी जाएगी.