रोजाना24,चम्बा : भरमौर विधानसभा क्षेत्र 2 लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बकानी के प्रांगण में स्वीप अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस मौके पर नोडल अधिकारी इंजीनियर गगन ने विद्यालय के बच्चों को बताया कि 19 मई को होने वाले मतदान में मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है । लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित हो इसी उद्देश्य से ग्राम पंचायतों व विद्यालयों में जाकर लोगों को तथा देश के भविष्य के कर्णधारों की सहभागिता भी सुनिश्चित बनाई जा रही है इस मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं तथा अध्यापक गणों ने भी मतदान करने का अभ्यास किया । उन्होंने इस दौरान बच्चों से आहवान किया कि अपने आसपास के लोगों को भी शत प्रतिशत मतदान में शामिल होने के लिए प्रेरित करें में इसी प्रक्रिया के तहत भरमौर मुख्यालय के मिनी सचिवालय सभागार भवन में भी अभ्यास सत्र आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें आज पीठासीन अधिकारियों व सहायक पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम इंजीनियर मनोज शर्मा तथा गोपाल चौहान ने भी ईवीएम वीवीपैट मशीन की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार पूर्व अभ्यास करवाया