रोजाना24,चम्बा : भरमौर विधानसभा क्षेत्र 2 के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत मैहला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैहला के प्रांगण में स्वीप अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया । लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता अभियान स्वीप के बारे में नोडल ऑफिसर इंजीनियर गगन के सहयोगी सदस्यों द्वारा विद्यालय के बच्चों को ईवीएम वीवीपैट मशीन पर मतदान का अभ्यास करवाया गया साथ में ईवीएम वीवी पैट की कार्यप्रणाली की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन 11 घंटे तक मतदान होगा जो प्रातः 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक होगा जिसमें गत चुनावों की अपेक्षा इस मर्तबा अधिक मतदान करवाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूक किया जा रहा है
विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं से रूबरू होते हुए नोडल अधिकारी ने आग्रह किया कि प्रजातंत्र के महापर्व में सभी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित हो इसके लिए बच्चों को भी अपने अपने स्तर पर अभिभावकों रिश्तेदारों व गांव के लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करें। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक गण व अन्य स्टाफ ने भी ईवीएम पर मतदान का अभ्यास किया मैहला पंचायत के बाजार में भी स्वीप अभियान की टीम ने ग्रामीणों को मशीन पर मतदान का अभ्यास करवाया और मतदान के महत्व के बारे में भी विस्तारपूर्वक जान कारी दी गई । नोडल अधिकारी इंजीनियर गगन के साथ इंजीनियर अनिल व राकेश पंचायत सचिव मैहला भी मौजूद रहे।