रोजाना24,चम्बा :हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों के छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के मकसद से इस वर्ष हिमचाल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भरमौर,पांगी व बारिंग में नये एकलव्य आवासीय स्कूल शुरू किए जा रहे हैं जबकि किन्नौर जिला के निचार में वर्ष 2005 से ही यह संस्थान चल रहा है.
इस संस्थान में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पांगी व भरमौर जनजातीय उप मंडलों के स्थाई निवासी छात्र छात्राएं व बारिंग व निचार के संस्थाओं में दाखिला क्रमश: लाहौल व स्पिति व किन्नौर जिला के स्थायी निवासी छात्र छात्राओं को ही मिल पाएगा.
पात्र छात्र छात्राओं को एक संयुक्त परीक्षा पास करनी होगी जोकि 16 जून 2019 को होगी.यह परीक्षा हि प्र स्कूल शिक्षा बोर्ड व सीबीएसई की पांचवी कक्षा के परीक्षा के स्तर की ही होगी.परीक्षा के लिए प्रॉस्पैक्ट सम्बंधित परीक्षा केंद्रों में 16 अप्रैल से उपलब्ध होंगे.प्रॉस्पैक्ट का मुल्य 200 रुपये है.प्रॉस्पैक्ट जमा करवाने की अंतिम तारीख 10 जून रखी गई है.भरमौर जनजातीय उपमंडल के प्रार्थियों को यह प्रॉस्पैक्ट रावमापा होली व रावमापा भरमौर में उपलब्ध होंगे.पांगी उपमंडल के प्रार्थियों को यह प्रॉस्पैक्ट रावमापा किलाड़ में उपलब्ध होंगे.जनजातीय जिला लौहल स्पीति के प्रार्थी यह प्रॉस्पैक्ट रावमापा केलांग,उदयपुर,व काजा से प्राप्त कर सकते हैं.
यह प्रॉस्पैक्ट पूरी तरह भरकर उसी विद्यालय कार्यालय में जमा करवाए जाएंगे जहां से प्रॉस्पैक्ट प्राप्त किए गए थे.
अतिरिक्त दिला दण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने कहा कि इस वर्ष कुल 30 विद्यार्थियों 15 बालिकाएं व 15 बालकों को कक्षा छ: में दाखिला दिया जाएगा. एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल सीबीएसई से सम्बंधित हैं.जिसमें अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी.सभी छात्र छात्राओं के पढ़ने,रहने खाने का खर्च जनजातीय मामले मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा.अतिरिक्त दिला दण्डाधिकारी ने कहा कि अभिभावक अधिक जानकारी के लिए उनके कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं.