नये एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में इस शैक्षणिक वर्ष में छठी कक्षा में 30 छात्रों का होगा दाखिला !

रोजाना24,चम्बा :केंद्र सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निचार के अलावा भरमौर,पांगी व केलॉंग में भी एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए थे.इन स्कूलों में शैक्षणिक वर्ष 2019-20 से ही कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए गए थे.लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण कक्षाओं को शुरु करने के बात आगे नहीं बढ़ पा रही थी.लेकिन मुख्य निर्वाचन अधिकारी हिमाचल प्रदेश ने गत दिवस इन स्कूलों में दाखिले शुरू करने की अनुमति प्रदान कर दी है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अनुमति मिलने के बाद प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में स्वीकृत एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने की हसरत पाले अभिभावकों को राहत मिल गई है.

 इस आशय की पुष्टि करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी पृथीपाल सिंह ने कहा कि भरमौर के खणी में स्वीकृत इस आवासीय स्कूल के प्रथम वर्ष में छठी कक्षा के 30 विद्यार्थियों को दाखिल किया जाएगा.दाखिला प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा.उन्होंने कहा कि भरमौर के ईएमआरएस की कक्षाएं  रावमापा खणी परिसर में ही चलाई जाएंगी.

प्रशासन का मानना है कि जब तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी होगी छात्रों के आवास की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी.हालांकि पहले वर्ष संस्थान में कुछ ढांचागत समस्याएं आ सकती हैं लेकिन इसे समय के साथ दुरुस्त कर लिया जाएगा.

16 अप्रैल 2018 से प्रोस्पैक्ट जारी हो जाएंगे.10 जून तक यह सम्बन्धित कार्यालय में जमा करवाए जा सकेंगे.जबकि प्रवेश परीक्षा 16 जून 2019 दिन रविवार को होगी.

किन्नौर के निचार ईएमआरएस के लिए परीक्षा केंद्र रावमापा रिकांगपिओ,रावमापा पूह व रावमापा निचार में होंगे.ईएमआरएस भरमौर के लिए परीक्षा केंद्र रावमापा भरमौर व रावमापा होली में होंगे.ईएमआरएस पांगी के लिए प्रवेश परीक्षा केंद्र रावमापा पांगी में व ईएमआरएस केलांग में प्रवेश के लिए परीक्षा केंद्र रावमापा उदयपुर,रावमापा केलांग व रावमापा काजा में स्थापित किए जाएंगे.