रोजाना24,चम्बा : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 10 मार्च से लोकसभा के गठन हेतु की गई घोषणा के साथ ही भरमौर विधानसभा 2 में भी आचार संहिता लागू हो गई है जो की निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त होने तक लागू रहेगी इस संबंध में भरमौर मुख्यालय में भी सभी राजनैतिक पार्टियों के नुमाइंदों के साथ आदर्श आचार संहिता की अनुपालना हेतु बैठक आयोजित की गई की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीएम भरमौर पी पी सिंह द्वारा की गई। बैठक में पी पी सिंह ने कहा कि भरमौर विधान सभा क्षेत्र में सभी राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता की अनुपालना कड़ाई से सुनिश्चित बनाएं तथा निर्वाचन निर्विघ्न निर्बाध रूप से संपन्न कराने में अपना सहयोग दें।
उन्होंने राजनीतिक पार्टियों से अनुरोध करते हुए कहा कि पार्टियां कोई भी ऐसा कृत्य
न करें कि जिससे जाति धर्म संप्रदाय और भाषा के आधार पर तनाव व वैमनस्य फैले तथा इस आधार पर वोट पाने के लिए प्रचार व अपील न करें
राजनीतिक दल एक दूसरे दल के नेताओं के निजी जीवन पर छींटाकशी व आलोचना न करें। उन्होंने कहा कि सभी दल व उम्मीद्वार अपने चुनाव प्रचार हेतु पोस्टर व लिखाई के लिए सरकारी व निजी संपति का प्रयोग न करें यदि निजी संपत्ति पर पोस्टर लगाना हो तो उसके मालिक की लिखित सहमति लेना भी आवश्यक होगी और चुनाव समाप्त होने पर दल या अभ्यर्थी को अपने खर्चे पर उन्हें हटाना होगा। चुनाव प्रचार के लिए मंदिर मस्जिद गिरजाघर को मंच के रूप में प्रयोग नहीं कर सकते हैं आम सभा व जुलूस निकालने तथा मतदान के दिन मतदान केंद्र पर आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत ही कार्य करें। इसके अतिरिक्त सत्तासीन दल यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई इस बात की शिकायत न हो कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के लिए ओहदे व अधिकार का दुरुपयोग किया है। उन्होंने कहा कि मंत्री अपने आधिकारिक दौरे को चुनावी दौरे के साथ न जोड़ें और न ही सरकारी मशीनरी को चुनाव कार्य हेतु इस्तेमाल करें। इसके साथ साथ सरकारी वाहनों व धन का प्रयोग चुनाव कार्य में न करें.अपने व अपने विशेष के माध्यम से किसी भी तरह का अनुदान या राशि जारी न करें। उन्होंने कहा कि भरमौर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम व वीवीपट मशीनें मंगलवार को दोपहर बाद कड़ी सुरक्षा के बीच में भरमौर के स्ट्रांग रूम में पहुंचाई जाएंगी जिसके लिए सभी राजनैतिक पार्टियों के नुमाइंदे भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे.
बैठक में भरमौर भाजपा मंडल अध्यक्ष,ब्लॉक कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष भरमौर भजन सिंह,भाजपा उपाध्यक्ष भरमौर शिवदास,भाजपा मंडल बूथ अध्यक्ष भाजपा रोशन लाल व निर्वाचन विभाग के इलेक्शन कानूनगो तथा अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा।