लोस चुनाव हिमाचल में भाजपा के चारों उम्मीदवारों के नाम घोषित.

रोजाना24,दिल्ली :लोस चुनाव के लिए पूरे देश में भाजपाकांग्रेस पार्टी के उम्मीद्वारों के नामों की सूचि का इंतजार है.आज भाजपा चुनाव समिति ने उम्मीदवारों के नामों की छठी सूचि जारी कर दी.इस सूचि में हिमाचल प्रदेश की चार लोस सीटों के लिए उम्मीद्वारों में हमीरपुर के लिए फिर से अनुराग ठाकुर पर दांव खेला गया है,शिमला से सुरेश कश्यप,मंडी संसदीय क्षेत्र से राम स्वरूप शर्मा व कांगड़ा चम्बा से किशन कपूर को चुनाव मैदान में उतारा गया है.

इन सब में लोगों को कांगड़ा चम्बा लोस क्षेत्र के उम्मीदवार को लेकर काफी उत्सुकता है क्योंकि इस लोस सीट पर चम्बा जिला के लोगों ने अपने जिला को प्रतिनिधित्व देने की मांग उठाई थी तो शांता कुमार के गद्दी समुदाय के प्रति दिए ब्यान को लेकर भी गद्दी समुदाय के लोग खासे नाराज चल रहे हैं.गद्दी वोट खिसकता देखकर ही शायद शांता कुमार को चुनाव से दूरी बनाने की सलाह दी गई थी.अब किशन कपूर को टिकट दिए जाने से इस समुदाय के लोगों को कुछ हद तक भाजपा ने शांत कर दिया है.अनुराग ठाकुर के ऊंचे राजनीतिक कद के आगे पार्टी के विपक्षी खेमे कि नहीं चली और भाजपा चुनाव समिति ने फिर से उन पर भरोसा जताया है.इसी प्रकार मंडी संसदीय क्षेत्र से भी वही पुराने चेहरे को चुनाव मैदान में उतारा गया है. जबकि शिमला से इस बार सुरेश कश्यप को भाजपा ने टिकट सौंपी है.

भाजपा चुनाव समिति के राष्ट्रीय सचिव जेपी नड्डा ने इस सूचि में गोआ,झारखंड,गुजरात,मध्यप्रदेश व कर्नाटक के 48 लोस उम्मीद्वारों के नामों को शामिल किया है.