Site icon रोजाना 24

अस्पताल में नहीं होगी दवाई तो बाजार से खरीदकर देगा आईजीएमसी – डॉ जनक राज.

रोजाना24,शिमला : आईजीएमसी शिमला में मरीजों के लिए सुविधाएं बेहतर बनाने के लिए कुछ नए कदम उठाए जा रहे है.संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने कहा कि आयुष्मान व हिमकेयर योजना के अंतर्गत आने वाले कैंसर पीड़ित मरीजों व तीमारदारों को भीड़ व परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए इस अस्पताल में नये काउंटर बनाए जा रहे हैं.उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के पात्र मरीजों को बाजार से दवाई न खरीदनी पड़े इसलिए उनका कार्यालय इन पात्र मरीजों को वे दवाइयां बाजार से खरीद कर देगा.

उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला में आज स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने व्यवस्थाओं की पड़ताल की है जिस दौरान उन्होंने अस्पताल के ‘ए’ ब्लॉक व सर्जिकल स्टोर की मुरम्मत करवाने के निर्देश दिए हैं.अौषधालय में चौबीसों घंटे मरीजों को दवाइयां उपलब्ध होती रहें इसलिए संस्थान में फार्मासिस्ट के 08 पद भरने के निर्देश दिए हैं.वहीं 05 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति के भी निर्देश दिए हैं.इसके अलावा दवाई खरीदने के लिए डब्लयूएचओ-जीएमपी के मानकों की कड़ाई से अनुपालना की जाएगी.

उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के लोगों की स्वास्थ्य समस्या की चिंता को समाप्त करने के लिए प्रयास कर रही है.

Exit mobile version