एकलव्य मॉडल स्कूल के लिए सब औपचारिकताएं तैयार,बस बजट का इंतजार !

रोजाना24,चम्बा :- इसी वर्ष शुरू होगा एकलव्य मॉडल स्कूल का निर्माण कार्य !

केंद्र सरकार द्वारा भरमौर क्षेत्र में एकलव्य मॉडल स्कूल बनाने की घोषणा के बाद भरमौर प्रशासन भी इसे व्यवहारिक रूप देने के लिए सक्रिय हो गया है.करीब बीस करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्कूल के लिए प्रशासन पहले ही भूमि चयन प्रक्रिया पूरी कर चुका है.भरमौर विकास खंड के खणी मुहाल में 15.75 एकड़ भूमि चयनित की गई है.हालांकि अभी यह भूमि एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना अधिकारी के नाम पर नहीं हुई है.जनजातीय विभाग ने भरमौर प्रशासन को इस मामले में फौरन औपचारिकताएं पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल निर्माण के लिए भरमौर प्रशासन पहले से ही अपना होमवर्क पूरा कर चुका है.अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी भरमौर पृथीपाल सिंह ने कहा कि एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल निर्माण के लिए खणी पंचायत में भूमि चयनित है इसे विभाग के नाम पर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.उन्होंने कहा कि जैसे ही बजट पहुंच जाता है तो स्कूल निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी.उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसी वर्ष इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने कहा कि इस स्कूल को जल्द शुरू करवाने के लिए वे निजि रूप से प्रयास कर रहे हैं.इस जनजातीय क्षेत्र के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा की बहुत आवश्यकता है.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक उन सब उपमंडलों में एकलव्य मॉडल स्कूल खोलने का फैसला लिया है जहां 50 % आबादी अनुसूचित जनजातीय लोगों की हो.इन विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ स्थानीय संस्कृति को संरक्षित करने,कौशल विकसित करने के अलावा खेल प्रशिक्षण भी दिया जाता है.