रोजाना24,चम्बा :- पूर्व वन मंत्री ठाकर सिंह भरमौरी ने भाजपा के एक वर्ष के कार्यकाल को बेकार करार देते हुए कहा कि भाजपा के नेता अपने लिए अच्छे लाने की बात कर रहे थे और जनता गुमराह हो गई.एक वर्ष में न तो कोई नई योजना क्षेत्र के लिए बनी व न ही युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाए गए.कांग्रेस सरकार के दौरान मुख्यमंत्री जनहित से जुड़े अतिआवश्यक कार्यों के लिए हैलीकॉप्टर का उपयोग करते थे लेकिन आज मुख्यमंत्री हैलीकॉप्टर का प्रयोग घूमने के लिए कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही पांगी में एक महिला को न्यूरो की समस्या के कारण जम्मु होते हुए सड़क मार्ग से पीजीआई चण्डीगढ़ ले जाना पडा.वहीं पांगी के लोगों को शीतकाल में चम्बा तक पहुंचाने के लिए हैलीकॉप्टर की व्यवस्था की जाती थी.लेकिन मौजूदा सरकार हैलिकॉप्टर सिर्फ अपने लिए प्रयोग कर रही है न कि आम लोगों के लिए.
रोजाना24 से बातचीत में उन्होंने कहा कि चम्बा व कांगड़ा के गद्दी व गुज्जर समुदाय के लोगों को जनजातीय का दर्जा देकर वोट की राजनीति तो कर ली लेकिन इन जनजातीय लोगों के विकास के लिए बजट का प्रवधान ही नहीं किया.भरमौरी ने कहा कि चम्बा व कांगड़ा में घोषित जनजातीय लोगों का कल्याण तभी सम्भव है अगर उनके लिए सरकार विशेष बजट पैकेज जारी करे.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए जनजातीय क्षेत्रों के लिए मूल बजट का निर्धारित 9% राशी को बढ़ाए जाने की जरूरत है क्योंकि सरकार ने जिस प्रकार मंहगाई को बढ़ाया है उस अनुपात से जनजातीय क्षेत्रों के विकास के लिए एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना के लिए बजट बढ़ाए जाने की जरूरत है.लेकिन सरकार विकास कार्यों पर ध्यान देने के बजाए लोस चुनावों के लिए लोगों के बीच जुमलेबाजी कर रही है.उन्होंने कहा कि 2014 के लोस चुनावों के दौरान पंद्रह लाख रुपये खाते में डालने का जुमला फेंक कर भाजपा ने लोगों को गुमराह किया था.इस बार फिर कोई ऐसा ही जुमला लोगों को प्रभावित करने के लिए फेंका जाएगा.लेकिन लोगों ने केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकारें होने के बावजूद स्वयं को विकास के मामले में ठगा हुआ पाया है.
भरमौरी ने कहा कि सरकार व स्थानीय विधायक नये विकास तो शुरू करवा नहीं पाए जबकि कांग्रेस कार्यकाल के बाद से लम्बित पड़े कार्यों को भी पूरा नहीं कर रही.जबकि छोटे बड़े कर्मचारियों के तबादला कर उन्हें परेशान किया जा रहा है.