रोजाना24,चम्बा :- भरमौर विकास खंड में स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से करवाये गये विकास कार्यों की जांच का पहला चरण पिछले कल 28 दिसम्बर को पूरा हो गया जिसमें ग्राम पंचायत खणी,उलांसा व होली में हुए विकास कार्यों की जांच की गई.जांच कमेटी ने कसौटी पर खरे न उतरने वाले कार्यों की सूचि अतिरिक्त जिलादण्डाधिकारी को प्रेषित करने के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है.
जांच के दूसरे चरण की शुरूआत 02 जनवरी को होगी जिसमें ग्राम पंचायत प्रंघाला,गरोला व न्याग्रां में लाडा के तहत हुए कार्यों की जांच की जाएगी.
ग्राम पंचायत प्रंघाला में 70 मेगावाट बुढ्ढल जलविद्युत परियोजना के तहत वर्ष 2010,2013 व 2016 में कुल 23 विकास कार्यों के लिए 61.21 लाख रुपये जारी किए गए.जबकि ग्राम पंचायत गरोला में 70 मेगावाट की बुढ्ढल जल विद्युत परियोजना व 240 मेगावाट की कुठेड़ जलविद्युत परियोजना के तहत कुल 18 कार्यों के लिए वर्ष 2010,2016 व 2017 में 52.02 लाख रुपये जारी हुए .वहीं ग्राम पंचायत न्याग्राम के लिए 180 मेगावाट क्षमता की होली बजोली जल विद्युत परियोजना के तहत वर्ष 2015 व 2017 में 14 विकास कार्यों के लिए 42.06 लाख रुपये जारी किये गए थे.
जांच कमेटी 02 जनवरी से 04 जनवरी तक इन पंचायतों में लाडा के तहत हुए इन कार्यों की सूचिबद्ध तरीके से पड़ताल करेगी.
ग्राम पंचायत प्रंघाला में लाडा के अंतर्गत जारी हुए कार्य व उसके लिए जारी धन की सूचि :-
01.रास्ता मुरम्मत व ग्रिल लगाने के लिए 2 लाख.
02.रजौर में मेन रोड़ से कुटिया तक सौ मीटर जीप योग्य सडक निर्माण हेतु 20 लाख.
03.पक्का रास्ता निर्माण साड़ू हेतु 1 लाख.
04. पक्का रास्ता निर्माण खुंड 2 लाख.
05.सामुदायिक केन्द्र भवन निर्माण पालधा 3 लाख.
06.पक्का रास्ता पालधा से भैलू 96 हजार.
07.स्नानगार निर्माण खुंड 2 लाख.
08.ग्रिल कार्य मेन रोड से रुणकू राम के घर तक 1.50 लाख.
09.कार्तिक मंदिर प्रंघाला में मेला ग्राऊंड निर्माण के लिए 3 लाख.
10.चौबाटा से टप्पा तक पक्का रास्ता 1.50 लाख.
11.गाहर से कांटा घर तक पक्की गली निर्माण 50 हजार.
12.केलंग मंदिर के पास डंगा निर्माण के लिए 75 हजार.
13.साड़ू गांव में ग्रिल निर्माण के लिए 1 लाख.
14.मिडल स्कूल शठली में खेल मैदान निर्माण के लिए 1.50 लाख.
15.छोटा राम के घर से परस राम के घर तक पक्की गली निर्माण 1 लाख.
16.चैन लाल के घर के पास डंगा निर्माण 30 हजार.
17.काहन सिंह के घर के पास डंगा निर्माण 75 हजार.
18.मेन रोड से रुणकू राम के घर तक पक्की गली 1 लाख.
19.जबालटा में पक्की गली निर्माण 1.20 लाख.
20.रजौर में सामुदायिक केंद्र 4 लाख.
21.रजौर में पनिहार निर्माण 75 हजार.
22.शठली केलंग मंदिर में रसोईघर निर्माण 1.50 लाख.
23.रसोईघर,शौचालय,व स्नानागार युक्त सामुदायिक एवं बहुउद्देश्यीय भवन 10 लाख रुपये जारी हुए.
ग्राम पंचायत गरोला में कार्यों की सूचि.
01.राप्रापा ककरी,बासंदा,गुआड़ व बयोटी की मुरम्मत कार्य हेतु 2 लाख.
02.गरोला व स्वाई में शमशानघाट निर्माण हेतु 5 लाख.
03 प्रा पाठशाला स्वाई से रास्ता गाव तक पक्का रास्ता निर्माण हेतु 4 लाख.
04.गरोला में सामुदायिक हॉल हेतु 5.60 लाख.
05.पिल्ली में सामुदायिक हॉल हेतु 4 लाख.
06 प्रा पाठशाला गुवाड़ में ब्लास्ट वाल व ग्रिल लगाने के लिए 1.50 लाख.
07 पक्का रास्ता मेन लोड से सिद्ध बाबा मंदिर तक निर्माण हेतु 1 लाख.
08.सराय मड गरोला के लिए 1.80 लाख.
09. सराय नाग मंदिर गरोला निर्माण के लिए 1.80 लाख.
10.पक्का रास्ता मेन रोड से पिल्ली गांव तक निर्माण हेतु 1.50 लाख.
11.पक्का रास्ता निर्माण बासंदा से राहला गांव तक 1.50 लाख.
12.पक्का रास्ता निर्माण बणी से द्रुगाड़ी के लिए 1.50 लाख.
13.पक्का रास्ता व ग्रिल कार्य मेन रोड से बयोटी गांव तक के लिए 1.50 लाख.
14.रा मापा स्वाई मे बाऊंडरी वॉल लगाने के लिए 1.50 लाख.
15. बयोटी में सामुदायिक केन्द्र शौचालय सहित के लिए 4 लाख.
16. गरोला गांव में प्रोटेक्शन वर्क हेतु 4,82,329 रु.
17. पिल्ली गाव तक जीप योग्य सड़क निर्माण हेतु 5 लाख.
18. मोटर योग्य सड़क निर्माण रेहटा से कुठोलु तक के लिए 5 लाख रुपये की राशी जारी की गई.
ग्राम पंचायत न्याग्रां के लिए लाडा के तहत जारी कार्य व धनराशी –
01.मेन रोड से न्याग्रां चौकी तक पक्का रास्ता निर्माण कार्य के लिए 2 लाख.
02. उरना गांव में पक्का रास्ता निर्माण के लिए 2.50 लाख.
03.सुरेई में पक्का रास्ता निर्माण के लिए 2.50 लाख.
04. स्रोत से उरना वार्ड 3 तक पेयजल पाप लाईन बिछाने के लिए 1.50 लाख.
05. सुरैई वार्ड 3 में गिलड़ी से थाना तक खड़ूंजा कार्य हेतु 1.50 लाख.
06.सुरेई वार्ड 3 में सुरेई से थाना तक खड़ूंजा निर्माण कार्य के लिए 1.50 लाख.
07.न्याग्रां पंचायत घर वार्ड 5 घड़ो को सीमा दीवार लगाने के लिए 2.50 लाख.
08.न्याग्रां गांव से पंचायत घर तक पेयजल पाईप लाईन बिछाने के लिए 1.50 लाख.
09. पक्का पाथ पनिहार से गोठड़ू तक के लिए 1.50 लाख.
10.न्याग्रां में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख.
11. नाला से न्याग्रां तक पेयजल पाप लाईन बिछाने के लिए 10.50 लाख.
12. करूंटू से कूई तक पक्का रास्ता निर्माण के लिए 1.50 लाख.
13. कुट से नेना देवी मंदिर तक पक्का रास्ता निर्माण हेतु 1.50.
14. न्याग्रां में ब्रेस्टवाल लगाने के लिए 4,56,984 रु की धन राशी जारी की गई.