रोजाना24,चम्बा :- सड़क तक पहुंचने के लिए छ: किमी पैदल चलने वाले कुगति गांव के लोगों को सात दिसम्बर से सड़क सुविधा मिलने वाली है.जनजातीय क्षेत्र के भरमौर उपमंडल के दूरदराज ग्राम पंचायत कुगती के लिए धरोंल से कुगती गांव तक 4 किलोमीटर लंबी दूरी के नवनिर्मित सड़क मार्ग पर विधायक जियालाल कपूर 7 दिसंबर को पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके साथ कुगती गांव में राजकीय उच्च पाठशाला कुगती के भवन का भी शिलान्यास करेंगे. यह बात भरमौर मुख्यालय में जनजातीय उपयोजना के तहत करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक जियालाल कपूर ने कही। बैठक के दौरान विधायक ने कहा कि भरमौर उपमंडल व गैर जनजातीय क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 100 करोड़ की 16 सड़कों की अपग्रेडेशन व निर्माण कार्यों की डीपीआर बनाकर चीफ इंजिनीयर ऑफिस भेज दी गई है.उन्होंने बताया कि सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग में भी 5 डीपीआर बनाकर तकनीकी स्वीकृति के लिए संबंधित हेड ऑफिस में भेज दी गई है जिसमें बहाव सिंचाई योजना उलांसा 2.45 करोड़ थानेतर पेयजल योजना 15 लाख, गुवाड़ बजोल पेयजल योजना 20 लाख, नया ग्राम पेयजल योजना 54 लाख, व पेयजल योजना उंलासा 88 लाख,बनाकर तकनीकी स्वीकृति हेतु भेजी गई है। बैठक में विधायक ने विभाग बार विकास कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी विभाग समय रहते सभी तय लक्ष्यों को हासिल करें उन्होंने कहा कि जनमंच के उपरांत विभागों को सुपुर्द की गई शिकायतों व समस्याओं का 15 दिन के भीतर निस्तारण करना सुनिश्चित बनाएं ताकि लोगों को जनमंच योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में जाकर भी विकास कार्यों का जायजा लें उनके साथ जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य भी विकास संबंधी योजनाओं का जायजा लें और लोगों को अधिक से अधिक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दें विधायक ने कहा कि कुछ पंचायतों में मनरेगा के तहत करवाए जा रहे कार्यों में गुणवत्ता में भारी कमी पाई गई है संबंधित अधिकारी उन कार्यों में गुणवत्ता लाने हेतु समय समय पर कार्य का निरीक्षण करना भी सुनिश्चित बनाएं उन्होंने दो टूक शब्दों में अधिकारियों को कहा कि विकास कार्यों के गुणवत्ता में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा और किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस बैठक में बीडीसी के अध्यक्षा नीलम ठाकुर व लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता वन मंडल अधिकारी भरमौर सहायक निदेशक भेड़ विकास तथा अन्य विभागों की अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.