Site icon रोजाना 24

सोलन जिला की बातल में पहुंच गया डॉ जनक का ‘आईजीएमसी’ !

रोजाना24,संवाददाता :- सोलन जिला की ग्राम पंचायत बातल में स्वास्थ््य  एवं परिवार कल्याण विभाग के सौजन्य से एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर लगाया गया.इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया.

ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले ऐसे शिविरों में अक्सर दो एक वरिष्ठ चिकित्सकों के अलावा बाकि सब पैरामैडिकल स्टाफ होता है.लेकिन इस शिविर की विशेषता यह थी कि इसमें आईजीएमसी शिमला के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज,प्रधानाचार्य एवम विभागाध्यक्ष मनोचिकित्सा विभाग डॉ रवि शर्मा,खंड चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ राधा शर्मा सहित करीब एक दर्जन रोगों के विशेषज्ञ मौजूद थे.जिनमें मैडिसन,नेत्र,सर्जरी,आंंख-कान-गला,त्वचा रोग,मनोचिकित्सा,हड्डी रोग,न्यूरोसर्जरी,छाती रोग,महिला रोग,ह्रदय रोग आदि के विशेषज्ञ लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे थे.

शिविर में रक्त जांच,हीमोग्लोबिन,ब्लड शुगर ,पेशाब जांच,ईसीजी,ईसीएचओ,श्वास रोग के पीएफटी टैस्ट,अल्ट्रासाऊंड आदि के टेस्ट भी किए गए.लोगों ने विश्व स्तरीय चिकित्सीय परामर्श का भरपूर लाभ उठाया.बातल में इन चिकित्सा विशेषज्ञों को पाकर एक बारगी तो यूं लगा मानो आईजीएमसी बातल में पहुंच गया हो.शिविर में डॉ जनक राज ने सिर की बीमारी से पीड़ित कुछ मरीजों को आईजीएमसी में उपचार के लिए रैफर किया .लोगों ने इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया.

Exit mobile version