Site icon रोजाना 24

विधायक ने पूछा कहां गईं 15 लाख की दवाइयां ? तो बैठक में पसर गया सन्नाटा.

रोजाना24,चम्बा :- भरमौर स्वास्थ खण्ड के अंतर्गत आज रोगी कल्याण समिति की वार्षिक सामान्य बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पृथीपाल सिंह ने की वहीं स्थानीय विधायक जियालाल कपूर बैठक में विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर मौजूद रहे.

खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने बैठक में आरकेएस के तहत वार्षिक खर्च की रिपोर्ट प्रस्तुत की.खंड चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट व अस्पताल की आवश्यक जरूरतों पर स्थानीय विधायक ने उसमें अतिरिक्त सुधार व कार्य करने के लिए कहा.अतिरक्त जिला दण्डाधिकारी पृथी पाल सिंह ने कहा कि अस्पताल में घायल व बेसुध मरीजों को ले जाने के लिए रैम्प बनाए जाने की आवश्यकता है.वहीं शौचालय,डीजी,रेलिंग लगाने की व्यवस्था की जाएगी.मरीजों व तिमारदारों के लिए आरओ द्वारा साफ किया पानी मुहैया करवाया जाएगा.

जियालाल कपूर ने बैठक के आयोजन को लेकर विभागीय अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि बैठक का एजेंडा पंद्रह दिन पूर्व समिति सदस्यों के पास पहुंच जाना चाहिए ताकि सदस्य अस्पताल की समस्याओं पर अपनी योजना तैयार कर सकें.उन्होंने कहा कि आरकेएस के माध्यम से बहुत कार्य किए जा सकते हैं इसके लिए लोगों से सीधे सहायता भी प्राप्त की जा सकती है.उन्होंने कहा कि अस्पताल के पुराने वाहनों व अन्य सामन को नीलाम कर उसका पैसा आरकेएस के खाते में जमा करवाया जाए.उन्होंने कहा कि भरमौर व होली के अस्पतालों में आरकेएस के तहत नयी मशीनरी व स्टाफ भी तैनात किया जाएगा जिसके अंतर्गत होली में एक फार्मासिस्ट व भरमौर में स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जाएगी.उन्होंने कहा कि तिमारदारों व रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाले लोगों के लिए प्रतीक्षालय बनाया जाएगा.जहां लोगों को बैठने की उचित व्यवस्था रहेगी.खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा की मांग पर उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर के सौन्दर्यीकरण हेतु भी कार्य किया जाएगा.उन्होंने कहा कि समिति की बैठक को वार्षिक न बना कर त्रैमासिक बनाया जाए व समिति सदस्यों को अस्पताल की समस्याओं पर नजर रखने के निर्देश दिए.

बैठक में आरकेएस के तहत खरीदी गई पंद्रह लाख रुपये की दवाइयों के बारे में विधायक ने स्वास्थ्य विभाग से प्रश्न पूछा तो बैठक में सन्नाटा पसर गया .बैठक में बन गए इस ‘यक्ष’ प्रश्न का जबाव नहीं मिलने पर विधायक ने अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी को इस मामले में जांच करने के निर्देश दे दिए.

गौरतलब है वर्ष मणिमहेश यात्रा के दौरान दवाइयों की खरीद के नाम पर घपले का सम्भावना जताई थी.उन्होंने कहा कि जब लाखों रुपयों की दवाइयां खरीदी गईं तो उन्हें रखा कहां गया ? जिया लाल कपूर ने बीते वर्ष इस मुद्दे को चुनाव से पूर्व व उसके बाद भी उठाया था.लेकिन अब तक जांच नहीं शुरू हुई है.

बैठक में होली अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक,सहायक अभियंता सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य रंजीत राणा,पंचायत समिति अध्यक्ष नीलम,उपाध्यक्ष अरुण,व्यापार मंडल प्रधान विनोद शर्मा, प्रैस क्लब भरमौर के प्रधान उत्तम ठाकुर,सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया.

Exit mobile version