रावमापा होली की छात्राओं ने जमाया पहले तीन पायदान पर कब्जा.
जमा दो की वार्षिक परीक्षाओं में भरमौर व होली दोनों शिक्षा खंडों में रावमापा होली की छात्राओं का दबदबा रहा.टॉप टैन सूचि में
प्रथम स्थान .रितिका, विज्ञान संकाय प्राप्तांक 465,93%. रावमापा होली.
द्वितीय स्थान .साधवी, विज्ञान संकाय,प्राप्तांक 447,89.4%. रावमापा होली.
तृतीय स्थान .आकृति, विज्ञान संकाय.प्राप्तांक 437,87.4%. रावमापा होली.
चतुर्थ स्थान . शिवानी, कला संकाय,प्राप्तांक 422,84.4%. रावमापा दुर्गेठी.
पंचम स्थान . अंजना शर्मा,कला संकाय,प्राप्तांक 404,रावमापा चोबिया.
षष्ट स्थान अमित कुमार,कला संकाय,प्राप्तांक 402. रावमापा दुर्गेठी.
सप्तम स्थान .तनवी पठानियां, विज्ञान संकाय प्राप्तांक 401 रावमापा खणी.
अष्टम स्थान .शिल्पा,कला संकाय,प्राप्तांक 400.रावमापा दुर्गेठी.
नवम स्थान .पल्लवी,कला संकाय,प्राप्तांक 397.रावमापा भरमौर.
दशम् स्थान .अंजली,कला संकाय,प्राप्तांक 395.रावमापा दुर्गेठी.
एकादश स्थान .प्रियंका, विज्ञान संकाय प्राप्तांक 394.रावमापा भरमौर.
शीर्ष दस की सूचि में चार विद्यार्थी रावमापा दुर्गेठी,तीन होली दो भरमौर व एक खणी के रहे.परीक्षा परिणाम के मामले में भी रावमापा होली का परिणाम सौ प्रतिशत रहा.रावमापा चोभिया,मांधा,गरोला व रणुहकोठी के स्कूलों से परीक्षा परिणाम की जानकारी नहीं मिल पाई.गौरतलब है कि उच्च शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों में नकल की प्रवृति को रोकने के लिए सीसीटीवी लगवाने के निर्देश दिए थे.लेकिन निदेशालय के आदेशों को मात्र रावमापा भरमौर व खणी के स्कूलों में माना गया जबकि शेष स्कूलों में अभी भी सीसीटीवी नहीं लग पाए हैं.इस लिए अभिभावक व अध्यापक परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे.रावमापा होली,खणी व भरमौर के प्रधानाचार्यों क्रमश: संजीव कुमार,कुलदीप ठाकुर व प्यार सिंह चाढ़क ने परीक्षा में सफल हुए सब विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है.वहीं अनुतीर्ण विद्यार्थियों को दोगुने जोश के साथ पढ़ाई करने की अपील की है.