बड़ग्रां पंचायत कार्यों को ऑनलाईन अंजाम देने में अव्वल .

आज जिला स्तरीय पंचायत दिवस चम्बा जिला के मैहला में मनाया गया.प्रदेश ग्राम स्वाभिमान अभियान के तहत आयोजित इस कार्य क्रम में भरमौर पांगी विल क्षेत्र के विधायक जिया लाल बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए.समारोह में ग्राम पंचायतों व महिला मंडलों को विभिन्न वर्गों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया.

विकास कार्यों को ऑनलाईन अंजाम देने के लिए विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत बड़ग्रां पहले स्थान पर रही.गौरतलब है कि इस पंचायत में बिजली व इन्टरनेट की समस्या भी ज्यादा है.इस वर्ग में चम्बा जिला के सात विकास खंडों की निम्न पंचायतें रहीं अव्वल-:

2.विकास खंड भटियात की ग्राम पंचायत परीसियरा.

3.विकास खंड चंबा की ग्राम पंचायत कुठेड़.

4.विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत मैहला.

5.विकास खंड पांगी की ग्राम पंचायत लुज.

6.विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत सालवां.

7.विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत झझाकोठी.

कार्यक्रम में चौदहवें वितरण आयोग के कार्यों में निम्न लिखित पंचायतों ने मारी बाजी -:

1. विकास खंड भरमौर की ग्राम पंचायत दुर्गेठी.

2.विकास खंड भटियात की ग्राम पंचायत रजें.

3.विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत भनौता.

4.विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत सुना रा.

5. विकास खंड पांगी की ग्राम पंचायत मिंधल.

6.विकास खंड सलूणी की ग्राम पंचायत किहार.

7.विकास खंड तीसा की ग्राम पंचायत आयल.

वहीं इस अवसर पर जिला भर बेहतरीन कार्य करने वाले महिला मंडलों को भी वरिष्ठता सूचि अनुसार नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.जिसमें निम्न महिला मंडलों को सम्मानित किया गया.

1.प्रथम पुरस्कार ₹30,000 चिन्मय महिला मंडल गुराड०.

2.द्वितीय पुरस्कार ₹25,000 जालपा महिला मंडल.

3.तृतीय पुरस्कार ₹20,000 शिव शक्ति महिला मंडल.

4. चौथा पुरस्कार ₹15,000 चिन्मय शिव शक्ति महिला मंडल डुघ.

5.पांचवा पुरस्कार ₹12,000 महिला मंडल लेच.

6.छठा पुरस्कार ₹10,000 चिन्मय बाबा बालक नाथ महिला मंडल केहलुई को प्राप्त हुआ.मुख्यातिथि ने बेहतरीन कार्य करने वाली पंचायतों व महिला मंडल प्रतिनिधियों को सम्मानित किया.