रोजाना24,चम्बा :- प्राथमिक स्कूल की जोनल स्तर की खेल कूद प्रतियोगितायें रामापा पंजसेई के खेल मैदान मैं आयोजित की गई.प्रतियोगिता में भरमौर क्षेत्र के चोबिया,घरेड़,सिरड़ी व पंजसेई केंद्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्कूलों के करीब सौ छात्रों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता के कबड्डी मुकाबलों में जो बी या केंद्र की टीम ने पहला स्थान हासिल किया.वॉलीबाल में घरेड़,बैडमिंटन में सिरड़ी की टीमें अव्वल रहीं.जबकि खो खो,भाषण प्रतियोगिता व एकल गायन में पंजसेई केंद्र के छात्रों ने बाजी मारी.
इस अवसर पर रामापा पंजसेई के मुख्य शिक्षक पंजाब सिंह ने कहा कि इन केंद्रों के नन्हें खिलाड़ी काफी प्रतिभाशाली हैं लेकिन इन्हें तराशने के लिए कोई माध्यम इन स्कूलों के पास नहीं है.वहीं स्कूलों में खेल के मैदान की समस्याएं लगातार चल ही रही हैं.कई समस्याएं होने के बावजूद यह खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.जोनल स्तर की प्रतियोगिता से कई खिलाड़ी जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए चुने गए हैं.प्रतियोगिता संचालन में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए उन्होंने सभी शिक्षकों व गैर शिक्षक स्टाफ का धन्यवाद किया.