शिमला -: पूर्व प्रधान मंत्री एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के देहांत के बाद प्रदेश सरकार ने सात दिवसीय राजकीय शोक व दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है.लेकिन आईजीएमसी संस्थान ने दिवंगत आत्मा को सच्ची श्रद्धांजली देने के मकसद से दो दिन की जगह एक दिन ही अवकाश रखने का फैसला लिया है.आईजीएमसी संस्थान 18 अगस्त शनिवार को मरीजों की सेवा हेतु खुला रहेगा.संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने कहा कि शनिवार सुबह दस बजे संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष,आवासीय व प्रवक्ता संस्थान के प्रधानाचार्य रवि सी शर्मा के साथ कमरा नं 601में शोकसभा में दिवंगत प्रधानमंत्री को श्रद्धांजली अर्पित करेंगे.जिसके बाद मरीजों के लिए ओपीडी खोल दी जाएगी.