महाविद्यालय भवन निर्माण जल्द शुरू न किया तो होगा प्रदर्शन -एनएसयूआई भरमौर.

चम्बा -: राजकीय महाविद्यालय भरमौर की एनएसयूआई की आम बैठक आज कैम्पस अध्यक्ष रमन कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.बैठक के संदर्भ में प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए अरुण कुमार ने कहा कि एनएसयूआई की पूरी कार्यकारिणी ने एक स्वर प्रस्ताव पारित कर महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने की मांग उठाई है.कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर यह कार्य तुरंत नहीं किया गया तो एनएसयूआई प्रदर्शन करने को मजबूर होगी.उन्होंने साफ शब्दों मैं कहा कि महाविद्यालय भवन स्थान को बदलने की कोई भी अधिकारी साजिश न करे क्योंकि मौजूदा स्थान पर हैलिपैड को वे खेल के मैदान के रूप मैं प्रयोग कर रहे हैं.इस स्थान से आसपास रिहायशी ईलाका होने के कारण बाहर से आये छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के नजदीक ही किराए पर आवास सुविधा भी मिल जाती है. बाजार नजदीक होने के कारण वे अपनी आवश्यकता की वस्तुएं भी कम समय में खरीद सकते हैं.

बैठक में कमेटी उपाध्यक्ष विजय कुमार,नेहा देवी,महासचिव रवीना,जितेंद्र,ज्योति,सह सचिव संजय कुमार,लवली देवी,अभिलाष कुमार,प्रेस सचिव विपिन कुमार,ममता देवी सहित पैंतालीस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया