शिमला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपात परिस्थितियों में जान बचाने के लिए तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें जनजातीय क्षेत्रों के युवाओं को भी प्रशिक्षित किया जाएगा.आईजीएमसी के पल्मनरी विभाग के डॉ नेगी ने कहा कि शिविर 28,29 व 30 अप्रैल तक चलेगा जिसमें दिल्ली स्थित एआईआीएमएस संस्थान स विशेषज्ञ यवाओं को प्रशिक्षण देंगे.शिविर में हर उम्र व वर्ग के स्वयं सेवी लोग भाग ले सकते हैं.प्रशिक्षुओं के शिविर में आने जाने,रहने व खाने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी.
भरमौर व चम्बा क्षेत्र के लोग इस बैवसाईट या रोजाना 24×7 भरमौर पेज पर भी संदेश डालकर सम्पर्क कर सकते हैं.