ADM ने पदभार ग्रहण करते ही मणिमहेश यात्रा को लेकर कसी कमर, तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

ADM ने पदभार ग्रहण करते ही मणिमहेश यात्रा को लेकर कसी कमर, तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

भरमौर: भरमौर में आयोजित होने वाली भारत की प्रसिद्ध मणिमहेश कैलाश यात्रा 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियां इस बार पहले से कहीं अधिक व्यवस्थित और समयबद्ध नजर आ रही हैं। भरमौर के नव नियुक्त एडीएम कुलबीर सिंह राणा ने कार्यभार ग्रहण करते ही तत्परता दिखाते हुए मणिमहेश यात्रा की तैयारियों को प्राथमिकता में रखा। पिछले सालों में भरमौर में विभिन्न प्रशासनिक जिम्मेदारियों के दौरान अर्जित अनुभव का उपयोग करते हुए उन्होंने समय से पहले ही कार्य योजना को अमल में लाने की शुरुआत की।

अपने प्रशासनिक अनुभव का लाभ उठाते हुए एडीएम राणा ने यात्रा से जुड़े सभी आवश्यक कार्यों — विशेषकर पैदल यात्रा मार्गों की मरम्मत, पुल निर्माण, स्वच्छता व्यवस्था और यात्री सुविधाओं की समीक्षा हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने यात्रा मार्ग की मरम्मत से लेकर बुनियादी सुविधाओं तक के सभी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

🚶‍♂️ पैदल मार्ग होगा चौड़ा और सुरक्षित

एडीएम राणा ने बैठक में स्पष्ट किया कि मणिमहेश यात्रा मार्ग का चौड़ीकरण और मुरम्मत कार्य प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जहां मार्ग खतरनाक या अवरुद्ध है, वहां पर वैकल्पिक रास्तों का निर्माण तुरंत शुरू किया जाए ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो।

🐎 खच्चरों के लिए अलग ट्रैक, दुर्घटनाओं पर रोक

भीड़भाड़ और हादसों से बचने के लिए एडीएम ने विशेष तौर पर घोड़ों और खच्चरों के लिए अलग से मार्ग बनाने के निर्देश दिए। यह पहल न केवल पैदल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी, बल्कि जानवरों की आवाजाही को भी व्यवस्थित बनाएगी। पिछले वर्षों में जानवरों और यात्रियों के एक ही मार्ग से चलने पर असुविधा और दुर्घटनाएं सामने आई थीं।

🌉 15 मई से पहले दुनाली पर पुली निर्माण के निर्देश

समीक्षा बैठक में एक अहम निर्णय दुनाली स्थान पर पैदल पुली स्थापित करने को लेकर लिया गया। एडीएम ने लोक निर्माण विभाग को 15 मई से पहले इस कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिससे श्रद्धालुओं को नदी पार करते समय जोखिम से बचाया जा सके और यात्रा अधिक सुगम बन सके।

🚻 स्वच्छता पर रहेगा विशेष जोर

एडीएम ने सभी विभागों को यात्रा मार्ग पर स्वच्छता बनाए रखने और शौचालय निर्माण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि हर विश्राम स्थल या पड़ाव पर साफ-सुथरे शौचालय और पीने के पानी की सुविधा मौजूद हो। उन्होंने यह भी कहा कि “स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

🛣 भरमाणी रोड की मरम्मत कार्य पर नजर

बैठक में भरमाणी रोड की मरम्मत और चौड़ीकरण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर काम पूरा करें ताकि मणिमहेश यात्रा से पहले सभी जरूरी रास्ते पूरी तरह सुचारु हो सकें।

ADM ने पदभार ग्रहण करते ही मणिमहेश यात्रा को लेकर कसी कमर, तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

🤝 समन्वय से होगा बेहतर प्रबंधन

एडीएम कुलबीर सिंह राणा ने अंत में सभी विभागों से आपसी समन्वय और सामूहिक जिम्मेदारी से कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि “श्री मणिमहेश यात्रा हिमाचल की आस्था और पर्यटन का प्रतीक है, और इसे श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह सुगम, सुरक्षित और स्वच्छ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।”

बैठक में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता भाल सिंह ठाकुर, अन्य तकनीकी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बैठक में लिए गए निर्णयों से यह स्पष्ट हो गया कि इस वर्ष की मणिमहेश यात्रा व्यवस्था पहले से अधिक संगठित और श्रद्धालु हितैषी होगी।