₹97.90 लाख के विज्ञापन नेशनल हेराल्ड को देना सही ठहराया: सीएम सुखविंदर सुक्खू बोले – “ये हमारा अखबार है”

₹97.90 लाख के विज्ञापन नेशनल हेराल्ड को देना सही ठहराया: सीएम सुखविंदर सुक्खू बोले – “ये हमारा अखबार है”

शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेशनल हेराल्ड को दिए गए ₹97.90 लाख के विज्ञापन पर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट कहा कि “नेशनल हेराल्ड कांग्रेस का अपना अखबार है, हम उसे विज्ञापन देते रहेंगे।” मुख्यमंत्री का यह बयान उस समय आया जब मीडिया द्वारा पूछा गया कि क्या सरकार ने इस अखबार को सरकारी विज्ञापन दिए हैं।

विधायक जनक राज के सवाल पर विधानसभा में हुआ था खुलासा

यह जानकारी हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सामने आई थी, जब भरमौर के विधायक जनक राज ने सरकार से पूछा कि जनवरी 2023 से अब तक किस मीडिया को कितना विज्ञापन दिया गया। जवाब में सरकार ने बताया कि नेशनल हेराल्ड को दो वर्षों में ₹97.90 लाख के विज्ञापन दिए गए हैं।

“मामले को राजनीतिक रूप से तूल दिया जा रहा”

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “इस मामले में 11 साल में कुछ नहीं निकला। अब इसे सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए हवा दी जा रही है। इसमें न कोई घोटाला है और न ही कोई अनियमितता।”

भाजपा के सवालों पर पलटवार

भाजपा ने इस राशि पर सवाल उठाते हुए सरकार पर आरोप लगाया था कि वह राजस्व संकट के बीच कांग्रेस से जुड़े मीडिया हाउस को फायदा पहुंचा रही है। हालांकि कांग्रेस सरकार ने इसे अपनी नीतिगत प्राथमिकता बताया और मुख्यमंत्री ने साफ किया कि यह कोई गलत बात नहीं है।

कांग्रेस का रुख साफ

मुख्यमंत्री के बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस सरकार नेशनल हेराल्ड को अपने राजनीतिक संगठन का अभिन्न हिस्सा मानती है और उसे विज्ञापन देना किसी भी तरह से अनुचित नहीं समझती।