Site icon रोजाना 24

भरमौर में 436 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार, 25 वर्षीय युवती भी शामिल

भरमौर में 436 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार, 25 वर्षीय युवती भी शामिल

भरमौर (चंबा), 10 अप्रैल: हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में नशीले पदार्थों की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। थाना भरमौर की पुलिस टीम ने लाहल पेट्रोल पंप के समीप कल 9 अप्रैल को एक स्विफ्ट डिजायर टैक्सी से 436 ग्राम चरस बरामद की है। यह कार्यवाही राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए पर गश्त के दौरान की गई।

तीन आरोपियों से बरामद हुई चरस

पुलिस के अनुसार, टैक्सी में सवार तीन व्यक्तियों से यह नशीला पदार्थ बरामद किया गया है:

  1. सुमित सिंह, पुत्र श्री लाल सिंह, निवासी आरएच/4, आरबीपीएनएल कॉलोनी, हीरा पुर पावर हाउस, अजमेरपुर रोड, जयपुर (उम्र 28 वर्ष)
  2. लक्ष्य मैनानी, पुत्र श्री जितेन्द्र मैनानी, निवासी बैशाली नगर, ए–51, जयपुर (उम्र 24 वर्ष)
  3. कनिका, पुत्री यशपाल सिंह, निवासी गांव एवं डाकघर सिहुन्ता, तहसील सिहुन्ता, जिला चंबा, हिमाचल प्रदेश (उम्र 25 वर्ष)

यह सभी आरोपी भरमौर से सिहुन्ता की ओर जा रहे थे कि लाहल पेट्रोल पंप के पास पुलिस टीम ने उन्हें रोका और तलाशी के दौरान चरस बरामद की।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच-पड़ताल जारी है। आरोपियों के कनेक्शन और नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।

पुलिस की सक्रियता से तस्करी पर लगाम

यह सफलता भरमौर पुलिस की सतर्कता और गश्त व्यवस्था का परिणाम है। थाना प्रभारी अंकुश डोगरा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा। क्षेत्र में बढ़ती नशा तस्करी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने रणनीतिक स्थानों पर गश्त और चेकिंग बढ़ा दी है।

Exit mobile version