
भरमौर की बेटी अनुराधा ने राज्य स्तरीय NMMSS परीक्षा में पाई 9वीं रैंक
भरमौर (चंबा)। हिमाचल प्रदेश के भरमौर क्षेत्र की बेटी अनुराधा ने अपनी काबिलियत से पूरे राज्य में अपना लोहा मनवा लिया है! राजकीय माध्यमिक विद्यालय (GMS) पंजसेई की इस मेधावी छात्रा ने राष्ट्रीय आर्थिक आधार पर मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) परीक्षा 2024-25 में राज्य स्तर पर 9वीं रैंक हासिल कर भरमौर का नाम रोशन किया…