भरमौर (चंबा)। हिमाचल प्रदेश के भरमौर क्षेत्र की बेटी अनुराधा ने अपनी काबिलियत से पूरे राज्य में अपना लोहा मनवा लिया है! राजकीय माध्यमिक विद्यालय (GMS) पंजसेई की इस मेधावी छात्रा ने राष्ट्रीय आर्थिक आधार पर मेरिट छात्रवृत्ति योजना (NMMSS) परीक्षा 2024-25 में राज्य स्तर पर 9वीं रैंक हासिल कर भरमौर का नाम रोशन किया है।
राज्य स्तरीय परीक्षा में बेमिसाल प्रदर्शन
इस प्रतिष्ठित परीक्षा का आयोजन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), सोलन द्वारा किया गया था। 10 नवंबर 2024 को हुई इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश के हजारों होनहार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था, लेकिन अनुराधा ने अपनी मेहनत और लगन से मेरिट लिस्ट में स्थान बनाकर प्रदेशभर में अपना परचम लहराया। अनुराधा की इस ऐतिहासिक सफलता ने भरमौर को राज्यभर में गौरवान्वित कर दिया है।
स्कूल और परिवार ने दी बधाई
अनुराधा की इस उपलब्धि से पूरे स्कूल में हर्ष का माहौल है। स्कूल के मुख्याध्यापक और शिक्षकों ने उसे गर्व की बात बताते हुए कहा कि यह सफलता न केवल अनुराधा की मेहनत का नतीजा है, बल्कि भरमौर के छात्रों के लिए एक बड़ी प्रेरणा भी है।
📢 स्कूल मुख्याध्यापक श्री पंजाब सिंह ने कहा:
“अनुराधा की उपलब्धि उसकी पढ़ाई में नया आत्मविश्वास भरेगी और आगे बढ़ने में सहायक होगी। उसकी यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।”
हिमाचल प्रदेश के अन्य छात्रों के लिए एक मिसाल
राजकीय माध्यमिक विद्यालय (GMS) पंजसेई की अनुराधा की सफलता ने यह साबित कर दिया कि गांव के सरकारी स्कूलों के छात्र भी बड़ी से बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में अपनी जगह बना सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वर्षों में कितने और छात्र अनुराधा के नक्शे-कदम पर चलते हैं और हिमाचल प्रदेश का नाम ऊंचा करते हैं।
🎉🔥 भरमौर की बेटी अनुराधा को इस शानदार सफलता के लिए ढेरों बधाइयां! 🎉🔥