भरमौर शिक्षा खंड में प्राथमिक विद्यालयों के लिए बेस्ट SMC अवार्ड और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

भरमौर शिक्षा खंड में प्राथमिक विद्यालयों के लिए बेस्ट SMC अवार्ड और वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित

भरमौर। शिक्षा खंड भरमौर में ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (BEEO) श्री विश्वजीत की अध्यक्षता में बेस्ट SMC अवार्ड और वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भरमौर शिक्षा खंड के सभी प्राथमिक विद्यालयों ने भाग लिया।

बेस्ट SMC अवार्ड के विजेता

विद्यालयों की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (SMC) के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर निम्नलिखित स्कूलों को विजेता घोषित किया गया—
🏆 प्रथम स्थान: सेंटर स्कूल बड़ग्राम
🥈 द्वितीय स्थान: सेंटर स्कूल सिरडी
🥉 तृतीय स्थान: जीपीएस हाटेड थल्ला

वाद-विवाद प्रतियोगिता के परिणाम

छात्रों ने विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए। विजेताओं की सूची इस प्रकार रही—
🏆 प्रथम स्थान: अवनी (जीपीएस हाटेड थल्ला)
🥈 द्वितीय स्थान: समृद्धि (सेंटर स्कूल सिरडी)
🥉 तृतीय स्थान: नमन ठाकुर (सेंटर स्कूल खणी)

इस अवसर पर BEEO श्री विश्वजीत ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा,
“इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के आत्मविश्वास और संवाद कौशल को निखारने में बेहद मददगार होती हैं। हमें अपने छात्रों को न सिर्फ शैक्षणिक बल्कि अन्य कौशलों में भी आगे बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करना चाहिए।”

जीपीएस हाटेड थल्ला की शिक्षिका शांति देवी ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा,
“हमारे स्कूल के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह बच्चों और शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी ऐसे मंचों पर अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। विशेष रूप से अवनी ने अपने विचारों को जिस प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया, वह काबिले तारीफ है। “

स्कूलों के अन्य शिक्षकों ने भी छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में इस पहल को सराहनीय बताया।