शिमला। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने राज्य में परिवहन सेवाओं को आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए 297 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को मंजूरी दे दी है। लंबे समय से अटके इस प्रस्ताव को आखिरकार हरी झंडी मिल गई, जिससे इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति का रास्ता साफ हो गया है। निदेशक मंडल की बैठक में इन बसों के लिए वर्क ऑर्डर जारी करने की अनुमति दे दी गई है।
12 साल तक कंपनी ही करेगी मेंटेनेंस, बढ़ी बसों की लागत
इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक बसों की मेंटेनेंस का जिम्मा भी 12 साल तक निर्माता कंपनी के पास रहेगा। पहली बार यह प्रावधान किया गया है, जिससे बसों के रखरखाव की चिंता कम होगी, लेकिन इससे बसों की लागत में भी वृद्धि हुई है। पहले एक इलेक्ट्रिक बस की अनुमानित लागत 1.25 करोड़ रुपए थी, लेकिन मेंटेनेंस प्रावधान के बाद अब यह 1.71 करोड़ रुपए की पड़ेगी।
एचआरटीसी को इन बसों की खरीद के लिए नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) से 350 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता मिली है। यह मुद्दा हिमाचल विधानसभा में भी उठाया जा चुका है, और सरकार इस परियोजना को जल्द पूरा करना चाहती है।
24 सुपर डीलक्स वोल्वो बसों की भी मंजूरी
शुक्रवार को विधानसभा परिसर में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक हुई। इसमें 24 सुपर डीलक्स वोल्वो बसों की खरीद को भी मंजूरी दी गई। ये सभी बसें BS-6 मानकों वाली होंगी, जो पर्यावरण अनुकूल तकनीक से लैस होंगी। निगम को प्रति वोल्वो बस 1.52 करोड़ रुपए की लागत आएगी।
इन बसों के टेंडर पहले ही हो चुके थे और अब वर्क ऑर्डर जारी करने की अनुमति दी गई है। सूत्रों के अनुसार, शनिवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में भी यह प्रस्ताव रखा जा सकता है।
250 डीजल बसों की खरीद के लिए टेंडर जारी
इसके अलावा, 250 डीजल बसों की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी है। अब तक अशोक लेलैंड और टाटा मोटर्स ने अपनी बिड जमा कर दी है। टेंडर खुलने के बाद निदेशक मंडल इस पर अंतिम निर्णय लेगा।
100 मिनी-मिडी बसों की खरीद में अड़चन
निगम 100 मिनी और मिडी बसें खरीदने की योजना भी बना रहा है, लेकिन टेंडर प्रक्रिया में सिर्फ एक ही कंपनी (टेंपो ट्रैवलर) ने बिड की थी। इस कंपनी के साथ कीमत और शर्तों को लेकर सहमति नहीं बन पाई। इसके चलते निदेशक मंडल ने नई शर्तों के साथ चैसी निर्माण कंपनियों से टेंडर मंगवाने का फैसला किया है। निगम अब या तो बसों की चैसी खरीदकर खुद बॉडी बनवाएगा या फिर कंपनी से कम कीमत पर बॉडी निर्माण कराएगा।
जल्द पूरी होगी बसों की खरीद प्रक्रिया
एचआरटीसी द्वारा इलेक्ट्रिक और वोल्वो बसों की खरीद को लेकर तेजी दिखाई जा रही है। विधायकों की प्राथमिकता योजना में भी इस प्रस्ताव को शामिल किया गया है। ऐसे में जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी कर बसों की डिलीवरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशक मंडल की बैठक में सभी निदेशक मौजूद थे, जिन्होंने सर्वसम्मति से इन प्रस्तावों को मंजूरी दी।