भरमौर, 6 मार्च 2025 – शिक्षा खंड भरमौर में प्री-प्राइमरी बच्चों की माताओं के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर “पहली शिक्षक माँ” विषय पर आधारित है और इसकी अध्यक्षता कार्यवाहक वी.ई.ई.ओ. श्री विश्वजीत द्वारा की गई।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं को उनके बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक बनाना है। शिविर में भरमौर क्षेत्र के प्री-प्राइमरी स्कूलों से जुड़ी माताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और बच्चों की शिक्षा में अपने योगदान को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।
प्रशिक्षण देने वाले विशेषज्ञ
इस शिविर में विभिन्न स्कूलों के KRP (की रिसोर्स पर्सन) विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया, जिनमें शामिल हैं:
- रमेश (C.H.T, CPS चागुइं)
- विकास दत्त (GPS बण्नी)
- सुरज प्रकाश (CPS टुंडा)
- सुरेश कुमार (CPS बदग्रां)



शिविर के दौरान माताओं को बच्चों की शिक्षा, उनकी मानसिक और बौद्धिक वृद्धि, नैतिक शिक्षा और प्रारंभिक सीखने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने माताओं की भूमिका को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि एक माँ बच्चे की पहली शिक्षक होती है, इसलिए उसका सही मार्गदर्शन बहुत आवश्यक है। इस तरह के प्रशिक्षण से माताओं को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भागीदारी निभाने की प्रेरणा मिलेगी।
शिक्षा खंड भरमौर में इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा को मजबूत करने में मदद मिलेगी, जिससे उनका भविष्य उज्जवल होगा।