प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर से “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि” की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस योजना के तहत 9 करोड़ 80 लाख किसानों को 22,700 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हो रही है।
मखाना बोर्ड की स्थापना पर जोर
इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मखाना बोर्ड की स्थापना को लेकर भी चर्चा करेंगे। बजट 2025 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसकी घोषणा की थी। वर्तमान में मखाना किसानों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिनका समाधान आधुनिक तकनीक और बेहतर नीतियों के माध्यम से किया जाएगा।
भोपाल में ‘ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025’ का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी 26 फरवरी को भोपाल में “ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2025” का उद्घाटन करेंगे। पहले यह कार्यक्रम सुबह 9:45 बजे होना था, लेकिन छात्रों की सुविधा के लिए इसका समय बदलकर सुबह 10:00 बजे कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी छात्रों के भविष्य को लेकर हमेशा संवेदनशील रहते हैं और इसलिए परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह बदलाव किया गया है।
बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी
रविवार को प्रधानमंत्री छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने एक नए कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी। इसके बाद वह भोपाल पहुंचे और कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने रात राजभवन में बिताई और सोमवार को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन करेंगे।