भरमौर क्षेत्र के कुगती गांव में नेत्र जांच शिविर का आयोजन

भरमौर तहसील के कुगती गांव में 16 जून 2024 को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का सफल आयोजन लोकप्रिय विधायक डॉ. जनक राज के अथक प्रयासों के कारण संभव हो सका।

इस जांच शिविर में लगभग 500 से ज्यादा लोगों ने नेत्र जांच करवाई और इस स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया। शिविर में नेत्र विशेषज्ञों की एक टीम मौजूद थी, जिन्होंने विभिन्न प्रकार की नेत्र समस्याओं की जांच की।

शिविर में जांच करवाने आए एक स्थानीय निवासी ने कहा, “यहां नेत्र जांच की सुविधा मिलना हमारे लिए बहुत बड़ा अवसर है। विधायक जी के प्रयासों से हम सभी को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है।”

इसके अतिरिक्त 18 जून को रूमी पैलेस भरमौर, 20 जून को पंचायत भवन चन्होता व 22 जून को पंचायत भवन सांह में भी नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।

शिविर में दृष्टिदोष, मोतियाबिंद और अन्य नेत्र विकारों की जांच की गई और आवश्यकतानुसार मुफ्त दवा और चश्मे भी वितरित किए गए।