बजोली होली प्रोजैक्ट वर्कर युनियन ने आज निर्माणाधीन विद्युत परियोजना के कार्य में जुटी गैमन कंपनी के कार्यालय के बाहर धरना दिया.धरने की अगुआई सीटू के महासचिव प्रेम गौतम ने की .धरने में विद्युत परियोजना में कार्यरत कामगारों की छटनी पर रोष जताया गया.उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि मजदूरों को अपना हक संघर्ष करके ही हासिल करना पड़ा.और इसके लिए मजदूरों को बलिदान तक देने पड़े हैं.उन्होंने कहा कि यह पूंजीपति कम्पनियां सरकार की शह पर ही मजदूरों के हकों व हितों से खिलवाड़ कर रही हैं और सरकार के प्रतिनिधि आंखें बंद कर तमाशा देख रहे हैं.
इस अवसर पर सीटू जिला महासचिव सुदेश ठाकुर,कोषाध्यक्ष विनय कुमार,पुस्त राज,देवी सिंह,नरेंद्र ठाकुर ने मजदूरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कम्पनी अगर कामगारों द्वारा उठाई गई मांगों को पूरा नहीं करती तो आज का यह धरना हड़ताल के रूप में बदल जाएगा और इसकी जिम्मेदारी कम्पनी की होगी.उन्होने कहा कि मजदूर सिर्फ अपना हक मांग रहे हैं न कि कम्पनी की कमाई.
सीटू नेताओं ने कांग्रेस की इंटक व भाजपा के भामसं को मजदूर एकता में फूट डालने वाले संगठन बताते हुए कहा कि स सत्ता के इशारों में रहने वाले यह संगठन मजदूरों के हितों को कभी पूरा नहीं होने देंगे.