शिक्षक भर्ती: जेबीटी और शास्त्री के लिए 1354 और टीजीटी के लिए 1409 पदों पर भर्ती

शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि जेबीटी और शास्त्री के 1354 और टीजीटी के 1409 पदों पर भर्तियां होनी हैं। काउंसिलिंग की प्रक्रिया नवंबर में पूरी हो जाएगी और दिसंबर में दस्तावेजों की जांच के बाद परिणाम घोषित होंगे। नए शैक्षणिक सत्र से चयनित होने वाले शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलने की संभावना है।

जेबीटी के 1161 पदों के लिए काउंसलिंग 20 से 25 नवंबर तक होगी। अभ्यर्थी अपने गृह जिले की काउंसलिंग में ही शामिल हो सकेंगे। जिला शिक्षा उपनिदेशक काउंसलिंग की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। अन्य जिलों में नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी विकल्प दे सकेंगे। अंतिम मेरिट शिक्षा निदेशालय स्तर पर तैयार होगी।

चयनित उम्मीदवारों को मेरिट और उनकी प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति के लिए जिलों का निर्धारण किया जाएगा। 12वीं कक्षा में 50 फीसदी अंक प्राप्त करने और जेबीटी या डीएलएड करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र होंगे। पोस्ट ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत अंकों के साथ तीन वर्ष का एकीकृत बीएड और एमएड करने वाले भी भर्ती के लिए पात्र होंगे।

शास्त्री के 193 रिक्त पदों को भरने के लिए 17 और 18 नवंबर को बैचवाइज काउंसलिंग होगी। शास्त्री की बैचवाइज भर्ती के तहत हमीरपुर में 11, कांगड़ा में 52, किन्नौर में 1, कुल्लू में 9, मंडी में 59, शिमला-सिरमौर में 4-4, सोलन में 31 और ऊना में 22 पद भरे जाएंगे।

प्रदेश में 1409 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की भी बैचवाइज भर्ती होगी। टीजीटी कला संकाय के 652, नॉन मेडिकल के 492 और मेडिकल के 265 पद भरे जाएंगे। इसके लिए 6 से 15 नवंबर तक जिला स्तर पर काउंसलिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *