63 लाख के टेन्डर के लिए जरूरी दस्तावेज के बिना ही तकनीकी बोली स्वीकृत

भरमौर मे हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा नियमों की अनदेखी कर कुछ लोगों की तकनीकी बोली को स्वीकार कर लिया गया है, जबकि नियमों के अनुसार केवल ट्रक यूनियन या सोसाइटी ही बोली लगा सकते थे।

भरमौर गोडाउन से भिन्न भिन्न एफपीएस (FPS) को अनाज की सप्लाई के लिए निमंत्रित निविदाओं के सिलेक्शन मे सरेआम धांधली का मामला सामने आया है।

टेन्डर संख्या 2023_FCSACA_75046_1 के लिए आमंत्रित निविदाओं में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज में सोसाइटी या ट्रक यूनियन का पंजीकरण प्रमाण पत्र शामिल था। यह प्रमाण पत्र इसलिए आवश्यक था क्योंकि उक्त टेन्डर केवल ट्रक यूनियन या सोसाइटी को ही दिया जा सकता था।

तकनीकी बोली खुलने के बाद, यह खुलासा हुआ कि एकमात्र सोसाइटी द्वारा दी गई बोली को तकनीकी आधार पर अस्वीकार किया गया है  और उन व्यक्तियों की बोली को स्वीकृति दी गई, जिनके पास किसी सोसाइटी या ट्रक यूनियन का पंजीकरण नहीं था।

इस समय तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एकमात्र सोसाइटी की बोली को किस कारणवश अस्वीकार किया गया है।

आमंत्रित निविदाओं में आवश्यक दस्तावेजों के तहत, ट्रक यूनियन या सोसाइटी के पंजीकरण की मांग की गई थी, जो अनिवार्य दस्तावेज संख्या 3 में स्पष्ट रूप से उल्लिखित थी। विचित्रता यहाँ पर है कि उन उम्मीदवारों की तकनीकी बोली को स्वीकार कर लिया गया है, जिनके पास यह आवश्यक दस्तावेज नहीं था।

स्थानीय समाजसेवी गुलशन नंदा ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था । उनका कहना है कि नियमों की इस अनदेखी से पक्षपात का संकेत मिल रहा है, और इस कारण उच्च अधिकारियों को इसकी शिकायत भेजी जा रही है। अगर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वे कानूनी कदम उठाने की सोच रहे हैं। उन्होंने यह भी मांग की कि इस धांधली मे समिलित अधिकारियों को सस्पेन्ड किया जाए तथा टेन्डर को कैन्सल किया जाए।

गौरतलब है कि अगर विभाग ने ट्रक यूनियन या सोसाइटी के पंजीकरण का दस्तावेज अनिवार्य नहीं किया होता तो बाकी लोग या ठेकेदार भी इस के लिए निविदा जमा कर सकते थे जिस से सिर्फ 5 निविदाएं न होकर कहीं ज्यादा निविदाएं जमा होती। जिसके परिणामस्वरूप सरकार को ज्यादा फायदा हो सकता था।

स्वीकृत तकनीकी निविदाएं यहाँ पर देखी जा सकती हैं । इसमे अनिवार्य दस्तावेज संख्या 3 में स्पष्ट रूप से ट्रक यूनियन या सोसाइटी के पंजीकरण की मांग की गई है जो इनमे से किसी ने भी नहीं दिया है। 

लेख राज द्वारा जमा किए दस्तावेज

विजय कुमार द्वारा जमा किए दस्तावेज

कुलवन्त कुमार द्वारा जमा किए दस्तावेज

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *