Site icon रोजाना 24

जिला लाहौल स्पीति में विशेष ग्राम सभा का उपायुक्त ने जारी किया शेड्यूल

 रोजाना24,केलांग 18 मार्च : हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 5 व हिमाचल प्रदेश पंचायती राज सामान्य नियम, 1997 के नियम 9(2) के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपायुक्त जिला लाहौल  स्पीति सुमित खिमटा,  ने जिला की समस्त ग्राम पंचायतों में ‘ग्राम पंचायत विकास योजना के अनुमोदन हेतु ग्राम सभा की विशेष बैठकों का शेड्यूल  जारी किया है |

जारी आदेश  में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत  विशेष ग्राम सभा की बैठकों में

मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण के अंतराल को ग्राम पंचायत विकास योजना में शामिल किया जाना व ग्राम पंचायत विकास योजना 9 विषयों पर आधारित होगी तथा इसके अतिरिक्त ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना (वीपीआरपी) जो ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत को प्रस्तुत की जाए गी,जीपीडीपी पोर्टल में संबंधित ग्राम पंचायत को दिखाई जाएगी व प्रत्येक ग्राम पंचायत विकास योजना को जीपीडीपी के परिचालन दिशानिर्देश  के अनुसार तैयार किया जाना है।

 उपायुक्त ने यह भी आदेश जारी किए हैं कि  अतिरिक्त ग्राम सभा बैठक में “हर घर जल प्रमाणन व सभी ग्राम पंचायतों में दिनांक 20 मार्च  से 25 मार्च 2023 तक मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स सप्ताह” के बारे में भी चर्चा की जाए गी |

 आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि  समस्त कार्यालय  अध्यक्ष  ग्राम पंचायतों की निर्धारित ग्राम सभा की विशेष बैठक में अपने विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स की उपस्थिति भी सुनिश्चित बनाएंगे  |

 जारी शेड्यूल के मुताबिक ग्राम सभा की विशेष बैठक विकासखंड लाहौल में 24 मार्च 2023 को  ग्राम पंचायत घर कोकसर, सिस्सू ,  गोंधला , मूलिंग, कारदंग, दारचा, तांदी, जोबरंग शांशा , जुंडा, थिरोट, त्रिलोकनाथ, चिमरट, मडग्रां, तिंदी व बरबोग  तथा 25 मार्च को ग्राम पंचायत खंगसर, गोशाल, केलांग, युरनाथ,कोलोंग,वारपा,गौहरमा,रानिका,जहालमा,नालडा,मूरिंग,किशोरीशकोली,तिंगरेट,सलग्रांव उदयपुर में बैठक आयोजित होगी  |

इसी तरह से विकासखंड स्पीति में भी 24 मार्च 2023 को ही  ग्राम पंचायत देमुल, ढ़ँखर, कुंगरी,किब्बर गियु,सगनम व ताबो में तथा 25 मार्च को लॉगचा, हल,काजा,लालुंग, खुरिक,लोसर में बैठकें आयोजित होगी | 

Exit mobile version