रोजाना24, चम्बा 30 सितम्बर 2022 : आभूषणों को चमकाने के नाम पर कई लोगों को चपत लगने की खबरें सामने आती रहती हैं इसके बावजूद सोने व चांदी के आभूषणों को चमकाने वाले लोग गांव गांव जाकर लोगों से आभूषण चमकाने व धातु के पुराने बर्तनों को साफ करवाने के लिए कह रहे हैं।
ताजा मामला आज भरमौर मुख्यालय का है जहां पंचायत समिति सदस्य भरमौर विक्रम कपूर ने बिहार राज्य के दो व्यक्तियों को गांव में सोने चांदी के आभूषण चमकाने के नाम पर ठगी करने से रोका ।
विक्रम कपूर ने कहा कि उक्त दोनों व्यक्ति भरमौर में एक घर में जेवर साफ करने के लिए कह रहे थे । जब उनसे इस बारे में पूछताछ की जाने लगी तो वे वहां से खिसकने लगे । जिसपर उनसे पहचान पत्र मांगे गए तो उन्होंने अपनी पहचान विपिन कुमार व झिंटू शाह बिहार निवासी बताई। पूछताछ में पता चला कि उनके पास आभूषण साफ करने की योग्यता का कोई प्रमाण पत्र नहीं था व उन्होंने पुलिस थाना में भी अपनी पहचान पंजीकृत नहीं करवाई है। इन दोनों युवकों को पुलिस थाना भरमौर में अपना पंजीकरण करवाने के बाद ही क्षेत्र में घूमने की हिदायत दी।
विक्रम कपूर ने क्षेत्र के लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने आभूषण व पुराने बर्तन साफ करने के लिए न सौंपें, आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। ऐसे लोग आपके आभूषणों को नकली आभूषणों से बदल सकते हैं अथवा धोखे से आभूषमों से सोना, चादी निकाल सकते हैं। अपने आभूषणों जान पहचान या अधिकृत विशेषज्ञ व्यक्ति से ही धुलवाएं।
उधर दूसरी ओर पुलिस थाना भरमौर सहायक पुलिस निरीक्षक पवन कुमार ने कहा कि पुलिस थाना भरमौर के पास ऐसे किसा व्यक्ति ने शिनाख्त दर्ज नहीं करवाई है व न ही आभूषणों को चमकाने वालों के बारे में कोई शिकायत है।