आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों व सैनिकों के परिवारों को किया सम्मानित

रोजाना24, चम्बा 11 सितम्बर : आजादी के अमृत महोत्सव समारोह समिति खणी द्वारा आयोजित 75वां आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर सैनिकों के परिवार और पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया ।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. केहर सिंह रहे जोकि कृषि विज्ञान  केंद्र चम्बा में वरिष्ठ वैज्ञानिक पद पर कार्यरत हैं ।

कार्यक्रम का शुभारभ राष्ट्रीय गीत बंदे मातरम के साथ शुरू हुआ, फिर  दीप प्रज्वलन मन्त्र के साथ दीप प्रज्वलित कर सैनिकों द्वारा भारत माता का पूजन किया गया ।इस दौरान देश भक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए । मुख्यातिथि डॉ केहर सिंह ने अपने  सम्बोधन में कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं तो इसका श्रेय हमारे देश की वीर सेनिकों को जाता है जोकि विषम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की मुस्तैदी से रक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करने वाले इन सैनिकों, पूर्व सैनिकों व उनके परिवार का सम्मान किया जाना चाहिए।

इस अमृत महोत्सव समारोह में लिलो देवी पत्नी स्वर्गीय पीपलू राम (डोगरा रेजिमेंट ),  रुक्को देवी पत्नी स्वर्गीय प्रताप चन्द (आर्मी ), सावित्री  देवी पत्नी स्वर्गीय केहर सिंह ( ITBP ), मुंशी राम (आर्मी 1963-1981), रणजीत सिंह (71 आर्म्ड कोर  1978-1995), हवलदार मेघ राज (फर्स्ट पैरा रेजिमेंट 1986-2007), हवलदार ईश्वर दास (पंजाब रेजिमेंट 1981-2005), मनजीत सिंह (डोगरा रेजिमेंट ),  सिपाही हरि सिंह (SSB 1965-2001), हिमपत (SSB 1965-1979), कांस्टेबल परसो राम  (SSB 1970-2007), अनिल कुमार (ITBP) की माता श्रीमती शिमलो देवी, महलु राम (ITBP) की पत्नी बुद्लो देवी, राजा राम (ITBP) की पुत्री अराध्या देवी,  हवलदार शाहिब दियाल (ITBP 1964-2005), स्वर्गीय महाजन (सेंटर मिलिट्री पुलिस ) की पत्नी कामदु देवी समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले बाल कलाकारों को पूर्व सैनिकों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन अमित कुमार सहसंयोजन आनन्द द्वार किया गया इस अवसर पर समिति सदस्य सुभाष,मनीष, लवीश,अक्षय, नवीन, प्रवीण, अर्जुन, यशपाल, भारत व संजीव ने अपनी सहभागिता दर्ज करवाई।