Site icon रोजाना 24

मणिमहेश पर्वत पर चढ़ने का दावा करने वाले युवक की गिरफ्तारी की उठी मांग

रोजाना24, चम्बा 08 सितम्बर : मणिमहेश यात्रा के दौरान मणिमहेश कैलाश पर चढ़ने का दावा करने वाले एक युवक के वायरल वीडियो के बाद हिमाचल, पंजाब व जम्मू कश्मीर के शिव अनुयायियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इन प्रदेशों के विभिन्न संगठनों ने वीडियो में कैलाश पर्वत पर चढ़ने का दावा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला दर्ज करने की मांग की है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भरमौर मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता करण शर्मा, इकाई अध्यक्ष विवेक चाढ़क व पंचायत समिति सदस्य भरमौर विक्रम कपूर ने इस संदर्भ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंदर चौहान को शिकायत पत्र सौंप कर जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

उधर जम्मू कश्मीर के मणिमहेश ट्रस्ट डोडा अध्यक्ष जगदीश ठाकुर ने इस मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से मांग की है कि हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इस मामले में जल्द सकारात्मक कदम न उठाए तो हिंदू संगठनों को सड़कों पर उतरना पड़ेगा।

उधर हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब के छात्र व हिंदू संगठनों ने इस मामले में पंजाब व हिप्र सरकार को कार्रवाई करने के मांग पत्र भेजे हैं। पठानकोट के स्वयंसेवी रकित महाजन ने कहा कि हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ व देव स्थलों का अपमान करने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। सरकारें अगर इसे रोकने में असफल रहती हैं तो हिंदू संगठन इसे रोकने के लिए स्वयं सक्षम हैं।

Exit mobile version