Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा: हाई मास्ट लाईट का खम्भा स्थापित करते वक्त हुई दुर्घटना एक की मृ्त्यु तीन घायल

रोजाना24, चम्बा 16 अगस्त : मणिमहेश यात्रा के दौरान भरमौर मुख्यालय स्थित चौरासी मंदिर प्रांगण में स्थापित की जा रही हाई मास्ट लाईट का बड़ा खम्भा यात्रियों पर जा गिरा जिससे एक किशोरी की मृत्यु हो गई है जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं। घायलों को चौपर द्वारा मैडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया गया है।

दुर्घटना में 13 वर्षीय परीक्षा देवी पुत्री हेम सिंह निवासी गांव काहल जुगसर जम्मु कश्मीर की मौके पर मृत्यु हो गई। 

दुर्घटना में 45 वर्षीय अंजील सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी शरोड़ा तहसील भद्रवाह, जम्मू कश्मीर,अंजील सिंह का 05 वर्षीय बेटा आद्विक व 28 वर्षीय अनीता मनहास पत्नी नरेश मनहास निवासी सिरतांगल बस्ती भदरवाह गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों व मणिमहेश यात्रियों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया ।

व्यापार मंडल भरमौर ने बंद का आह्वान कर पूरा बाजार बंद कर दिया व मणिमहेश यात्रियों व स्थानीय लोगों ने पुराना बस अड्डा पर धरना दे दिया । लोगों ने कहा कि  जब प्रशासन को पता है कि भरमौर में इस समय भारी भीड़ है तो ऐसे समय में जोखिम भरे कार्य करवाने की आवश्यकता नहीं थी। अगर यह कार्य करवाना इतना अधिक आवश्यक था तो पहले लोगों को वहां से हटाया क्यों नहीं गया ।

राहत व उपचार कार्य में प्रशासन व अस्पताल प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही की लेकिन  फल्ड लाईट को गलत समय, गलत तरीके व अनुचित स्थान पर स्थापित करने के कारण यह दुर्घटना घटी है।

यात्रियों ने मृतक किशोरी के परिवार की सहायता के लिए आर्थिक मदद भी जुटाई

पुलिस व प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार शेष है।

Exit mobile version