शिक्षा के रास्ते में लोनिवि की लापरवाही का अड़ंगा !

रोजाना24, चम्बा 10 अगस्त :  प्रदेश सरकार बच्चों की शिक्षा को लेकर काफी गम्भीर है। बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिले इसके लिए मुफ्त किताबों,वर्दी, वजीफे से लेकर भोजन तक उपलब्ध करवा रही है। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों जमा तक की शिक्षा प्राप्त करना ओलंपिक में मैडल जीतने की उपलब्धि से कम नहीं लगता।

चम्बा जिला के कई स्कूलों तक पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को तमाम प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और यह मुश्किलें जोखिम भरी हैं। इसमें आज हम रावमापा मांधा में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों के दैनिक सफर की बात कर रहे हैं जो हर खराब सड़क मार्ग के कारण जोन को जोखिम में डाल कर शिक्षा ग्रहण करने स्कूल पहुंच रहे हैं। इस स्कूल में 08 किमी की परिधि के गांवों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करने पहुंचते हैं । जिनमें बड़ग्रां से लेकर तरेला गांव तक के बच्चे शामिल हैं।  बड़ग्रां से इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के स्कूल रास्ते की खबर हम पहले दिखा चुके हैं  इसलिए आज हम ग्राम पंचायत तुंदाह की ओर से रावमापा मांधा में पढ़ने वाले बच्चों के स्कूल रास्ते की स्थिति से अवगत करवा रहे हैं।  करीब 05 किमी के सड़क मार्ग में जगह भूस्खलन हुआ है,पेड़ गिरे हैं तो नालों में बढ़े  जल स्तर के कारण सड़क ही बह गई है। स्कूली बच्चों को इस रास्ते को पार करने के लिए कई स्थानों पर जोखिम उठाना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार एक सप्ताह से सड़क मार्ग पैदल यात्रा के लिए भी असुरक्षित बना हुआ है। लोनिवि सड़क मार्ग को सुरक्षित बनाने के लिए गम्भीर नहीं दिख रहा । विभागीय अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। लोगों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जनजातीय क्षेत्र के इस भूभाग के लोगों की अनदेखी हो रही है । उन्होंने मांग की है कि बच्चों की शिक्षा को ध्यान में रखते हुए ही सही इस सड़क मार्ग को जल्द सुरक्षित बनाया जाए।