Site icon रोजाना 24

जूडो व शतरंज भी स्कूली खेल प्रतियोगिता सूचि में शामिल, इन स्कूलों में आयोजित होंगे टूर्णामेंट

रोजाना24 चम्बा 05 मई :  जिला स्कूली क्रीड़ा संगठन (उच्च शिक्षा) की सामान्य बैठक का आयोजन आज रावमापा भरमौर में किया गया । बैठक में उच्च शिक्षा उपनिदेशक प्यार सिंह चाढ़क की अध्यक्षता में खेल सत्र 2022-23 में क्षेत्रीय स्तर पर होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार की गई ।

बैठक में एचपीएसएसए द्वारा आयोजित की जाने वाली स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताओं में लागु होने वाले नियम व व्यवस्थाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि इस वर्ष जोन स्तर पर होने वाली लड़कों की स्कूली खेलकूद प्रतियोगिताएं रावमापा होली में करवाई जाएंगी जबकि लड़कियों की खेलकूद प्रतियोगिताएं रावमापा खणी में आयोजित होंगी । लड़कों की  खेलकूद प्रतियोगिताएं 23 मई से शुरू हो रही हैं । उन्होंने कहा कि इस वर्ष की खेल सूचि में शतरंज व जूडो को भी स्थान दिया गया है ।

बैठक में 33 उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मात्र 39 प्रतिनिधियों ने भाग लिया जबकि इसमें करीब 80 प्रतिनिधियों ने भाग लेना था ।

शिक्षा उपनिदेशक ने बैठक में भाग न लेने वाले स्कूलों के मुखियाओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह में जबाव प्रस्तुत करने को कहा है । उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई  निश्चित है । उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई है जिससे खेलकूद प्रतियोगिता के  आयोजन को सफल बनाने,खिलाड़ी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा,उनके यात्रा व खानपान को लेकर कार्ययोजना बनाई गई है ।

बैठक के दौरान 2022-24 से लिए जोनल क्रीड़ा समिति का गठन किया गया जिसमें प्रधानाचार्य रावमापा खणी लफटैन सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया जबकि डीपीई भरमौर यशपाल सिंह व पीईटी तग्गी राकेश कुमार समिति सदस्य चुना गया ।

बैठक में सहायक जिला शिक्षा अधिकारी तिलक बिजलवान,प्रधानाचार्य रावमापा लिहल रमेश शर्मा, प्रधानाचार्य रावमापा कुठेड़ कृष्ण पखरेटिया, प्रधानाचार्य रावमापा खणी लफटैन सिंह, प्रधानाचार्य रावमापा भरमौर नीलम ठाकुर सहित खेलकूद समिति से जुड़े अन्य अध्यापकों ने भाग लिया ।

Exit mobile version