उधार के शिक्षकों के बूते चल रहे स्कूल के अभिभावकों ने कहा अब वोट मांगने मत आना

रोजाना24, चम्बा 23 अप्रैल :  चम्बा जिला के प्रथामिक शिक्षा खंड गैहरा के अंतर्गत चल रहे प्राथमिक विद्यालय सक्रैणा में पिछले साढ़े चार वर्ष से सरकार स्थाई अध्यापकों की नियुक्ति नहीं कर पाई है। विद्यालय में कक्षाएं चलाने के लिए राप्रापा प्रीणा व राप्रापा राओ से एक-एक भेजा जाता है । जिस कारण पाठ्यक्रम की निरन्तरता टूट रही है ।

पांगी-भरमौर विस के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गाण के उप प्रधान काका राम बताते हैं कि स्कूल में 48 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं लेकिन स्कूल में डैप्यूटेशन (प्रतिनियुक्ति) पर भेजे जाने वाले अध्यापक बारी-बारी स्कूल पहुंचते हैं जिस कारण बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता भंग हो रही है । बच्चों की शिक्षा अल्प-शिक्षित व अशिक्षित अभिभावकों के सिर पर आ गई है । उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्ति पर सक्रैणा स्कूल में भेजे जाने वाले अध्यापकों की उनके अपने स्कूलों में भी आवश्यकता है क्योंकि इन स्कूलों में भी केवल दो-दो अध्यापक हैं । डैप्युटेशन पर जाने के कारण राओ व प्रीणा विद्यालय में कक्षाओं की जिम्मेदारी एक अध्यापक पर आ जाती है। इस प्रकार एक स्कूल में अध्यापकों के खाली पदों का खामियाजा तीन स्कूलों के विद्यार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

पंचायत की वार्ड सदस्या ममता देवी ने कहा कि सक्रैणा स्कूल में स्थाई  अध्यापकों की तैनाती के लिए वे खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी से लेकर उप शिक्षा निदेशक चम्बा तक से मांग कर चुके हैं लेकिन इस संदर्भ में आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। क्षेत्र के जन प्रतिनिधि चुनावों के दौरान बड़े-बड़े वायदे करके लोगों की भावनाओं से खेल जाते हैं । अब जबकि क्षेत्र के बच्चों का भविष्य दांव पर लगा है तो सरकार है कि स्थाई अध्यापक तैनात करने में असफल रहे गई है । उन्होंने कहा कि स्कूल में अगर स्थाई अध्यापक तैनात न किए तो वे वोट मांगने न आएं ।