Site icon रोजाना 24

पंचायत समिति की बैठक में विक्रम कपूर के मुद्दे सुन सदन में छाई खामोशी

रोजाना24,चम्बा 30 मार्च : पंचायत समिति भरमौर की बैठक आज लघुसचिवालय में सम्पन हुई । बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दंडाधीकारी भरमौर डॉ संजय धीमान ने की।

बैठक में भरमौर विकास खंड से सम्बंधित कई मुद्दों पर चर्चा हुई जिसमें एक हर बार की तरह कई विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति से समिति सदस्य नाराज दिखे। बैठक में पंचायत समिति सदस्य भरमौर विक्रम कपूर ने कई महत्वपूर्ण मुद्दे सदन के समक्ष समाधान के लिए प्रस्तुत किए । विक्रम कपुर ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय भरमौर केवल नाम का महविद्यालय बनकर रह गया है। महाविद्यालय का न तो भवन निर्माण कार्य में कोई प्रगति हो रही है व न महाविद्यालय में पर्याप्त स्टाफ है।

उन्होंने कहा कि महाविद्यालय से 5 प्रवक्ता ट्रांसफर हो चुके हैं जबकि बदले में मात्र एक प्रवक्ता की यहां तैनाती हुई है। महाविद्याल के करीब 300 विद्यार्थियों से शिक्षा के नाम खिलवाड़ हे रहा है । जब विद्यार्थियों को पढ़ने वाले ही नहींं तो वे क्लासरूम में परीक्षा के लिए निरधारित आवश्यक हाजिरी पूरी करने के लिए मजबूर होकर रह गए हैं। उन्होंने मांग की कि महाविद्यालय में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों को तुरंत भरा जाए।

इस अवसर पर उन्होंने भरमौर में ट्राईबल म्यूजियम खोलने की मांग रखते हुए कहा कि क्षेत्र का अपना इतिहास व संस्कृति है । यहां की प्रचीन धरोहर को यहीं पर सहेजना चाहिए ताकि शेष विश्व के लोग यहां पहुंच कर के प्राचीन सामाजिक ढांचे से रूबरू हो सकें।

उन्होंने मुद्दा उठाया कि एनआरएम व मनरेगा कर्मचारियों को कई माह से उनका वेतन नहीं दिया जा रहा है जिस कारण उन्हें परिवार के लिए जीवनोपयोगी खर्चे वहन करना मुश्किल हो गया है।

एक अन्य मुद्दे पर उन्होंने निजि स्कूलों द्वारा वसूली जा रही एडमिशन फीस को मनमाफिक बढ़ाने पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि कुछ निजि स्कूल बच्चों से एडमिशन से लेकर मासिक फीस नहीं ले रहे जबकि कुछ अपनी मर्जी से एडमिशन फीस व मासिक फीस वसूल रहे हैं जोकि अभिभावकों को गरीबी रेखा से नीचे ले जा रहे हैं।

सदन को विक्रम कपूर के मुद्दे इतने व्यवहारिक लगे कि उन्हें सुनने के सदन में खामोशी छा गई जिस पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने सभी महत्व पूर्ण मुद्दों को कार्यवाही में सम्मिलित कर उन्हें सरकार से स्वीकृति दिलवाने का भरोसा दिया।

Exit mobile version