स्कूल प्रबंधन समितियों में अभिभावकों की भागीदारी से व्यवस्था को मिलती है अतिरिक्त गति- जगपाल चौहान

रोजाना24, चम्बा 08 मार्च : आज दिनांक 08/03/2022 को शिक्षा खंड गरोला के तहत समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समिति सम्मान समारोह का आयोजन बीआरसीसी कार्यालय में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य एवम ज़िला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा अभियान चम्बा श्री राजेश शर्मा ने की । इस अवसर पर समुदायक जागरूकता अभियान के अंतर्गत नई शिक्षा नीति 2020, नशा मुक्त भारत अभियान , स्कूल प्रबंधन समिति के कार्य, शक्तियों, अधिकारों ओर कर्तव्यों के बारे में भी समुदाय के लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रवक्ता दीपिका ठाकुर व प्रधानाचार्य अंबिया राम ने स्रोत व्यक्ति के रुप में कार्य किया। 

उत्कृष्ट कार्य के लिए वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चन्हौता की स्कूल प्रबंधन समिति को 5000 रुपए की राशि सहित ट्रॉफी व प्रशस्ति  पत्र से नवाजा गया । उच्च पाठशाला वर्ग में राजकीय उच्च पाठशाला सांह  को  5000 रुपए की राशि सहित  ट्रॉफी व प्रशस्ती  पत्र प्रदान  कर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया ।

 माध्यमिक पाठशाला वर्ग में राजकीय माध्यमिक  पाठशाला स्वाई प्रथम स्थान प्रा्त करने के लिए  5100 रुपए की राशि सहित ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । द्वितीय स्थान हासिल करने पर राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुलेठ को 3100 रपये की राशि तथा तृतीय स्थान पर रही राजकीय माध्यमिक पाठशाला तियारी को 2100 रुपए की राशि सहित ट्रॉफी व प्रशस्ति  पत्र प्रदान  किए गए।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेश शर्मा ने सभी प्रथम द्वितीय ओर तृत्तीय स्थान हासिल करने वाली स्कूल प्रबंधन समितिोओं को बधाई दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को स्कूलों के सुदृढ़ीकरण व शिक्षा में गुणवता लाने के लिए समग्र शिक्षा अभियान द्वारा  चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया । उन्होंने समुदाय से अपील की कि वो अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढाएं । इस अवसर पर खंड परियोजना अधिकारी जगपाल चौहान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्कूल प्रबंधन समिति जितनी मजबूत होगी विद्यार्थियों को मिलने वाली ढांचागत व अन्य अकादमिक सुविधाएं प्रदान करने में सहायता मिलती है अतः स्कूल प्रबंधन समितियों में  अभिभावक अपनी भागीदारी सुनिश्चित बनाएं । अंत में बीआरसीसी गरोला सुशील कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्कूल प्रबंधन समितियों,स चेयरमैन,मेंबर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पंचायती राज संस्थाओ के प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया ।