रोजाना24,ऊना, 4 मार्च : आईआईसीटी कंप्यूटर संस्थान में डिजिटल फैसिलिटेशन एवं पर्सनल कांटेक्ट कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में लगभग 45 युवाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर एनवाईके उपनिदेशक डाॅ लाल सिंह ने युवाओं से अपील कि की वे ज्यादा से ज्यादा डिजिटल माध्यम को अपनाए ताकि भारत देश आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर का शाब्दिक अर्थ होता है, अपने खुद के पैरों पर खड़ा रहना, अपने आप पर निर्भर रहना, छोटी-छोटी चीजों के लिए किसी दूसरे पर आश्रित नहीं रहना। खुद के हुन्नर से खुद का विकास करना, फिर चाहे हुन्नर छोटा हो या बड़ा।डाॅ लाल ने कहा की डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की शुरूआत पहली जुलाई, 2015 को भारत सरकार ने की थी। जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे भारत को इंटरनेट से जोड़ना और कार्य को सरलता और गति प्रदान करना है। इसके अलावा कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का भी अधिक से अधिक लाभ उठाने को कहा। इस अवसर पर देवेंद्र महाजन, बिंदु महाजन, पीएनबी आसेटी ऊना से आकाश भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।