Site icon रोजाना 24

बर्फीले स्वास्थ्य खंड में 2514 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवाई

रोजाना24,चम्बा 27 फरवरी : पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत आज भरमौर स्वास्थ्य खंड में शुन्य से पांच वर्ष तक के आयु वर्ग के 2514 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई । इस जनजातीय क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बर्फ भरे क्षेत्र में समय पर पोलियो बूथ पर पहुंच कर बच्चों को पोलियो दवाई पिलाने के अबियान को सफलता पूर्वक अंजाम दिया । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए 2800 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमें से 2514 बच्चों को यह दवा पिलाई गई है । उन्होंने कहा कि इस अभियान में कुल 61 बूथ स्थापित किए गए थे जिन पर 264 कर्मचारी इस अभयान को सफल बनाने के लिए तैनात किए गए थे ।खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इस अभियान में आयुर्वैदिक,व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया ।उन्होंने कहा कि छूट गए बच्चों को घर घर जाकर दवाई पिलाई जाएगी ।

Exit mobile version