Site icon रोजाना 24

हिमाचल में कोरोना से आठ संक्रमितों की मौत व 801 नए पॉजिटिव मरीज

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को आठ कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। जिला कांगड़ा में 84 व 70 वर्षीय पुरुष, 21 व 60 वर्षीय महिला, मंडी 54 पुरुष, सोलन में 67 व 62 वर्षीय पुरुष, जबकि सिरमौर में 70 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। वहीं, प्रदेश में सिर्फ 801 और लोगों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके पीछे कम सैंपलिंग वजह मानी जा रही है। क्योंकि अवकाश के चलते सैंपलिंग बहुत कम हुई है।

जबकि बीते दिनों में रोज हजार से अधिक मामले सामने आ रहे थे। मंगलवार को भी प्रदेश में 1026 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए थे। प्रदेश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 11141 है। अब तक प्रदेश में कुल 263914 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 248802 ठीक हो गए हैं। 3944 की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में 2912 मरीज ठीक हुए और इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 4205 लोगों के सैंपल लिए गए।

बिलासपुर जिले में 864, चंबा 277, हमीरपुर 903, कांगड़ा 1721, किन्नौर 367, कुल्लू 512, लाहौल-स्पीति 46, मंडी 1157, शिमला 1579, सिरमौर 1043, सोलन 1558 और ऊना में 1114 सक्रिय मामले हैं।

Exit mobile version