डॉ जनक राज व इं.रुमेल सिंह ने फिर करवाया गौरवान्वित

रोजाना24, चम्बा 4 सितम्बर : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र भरमौर से सम्बन्ध रखने वाले देश भर में प्रसिद्ध डॉ जनक राज को प्रोफैसर पद की पदोन्नति व विद्युत विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद से नौकरी शुरू करने वाले इं. रुमेल सिंह को आज प्रदेश सरकार ने उनकी योग्यता के लिए चीफ इंजिनियर(मुख्य अभियंता) पद की पदोन्नति दी है। आज 4 सितम्बर को दोनों अधिकारियों के प्रमोशन की खबर से पूरे गद्दी समुदाय में खुशी की लहर है। दोनों अधिकारियों के घरों में शुभकामनाएं देने वालें का तांता लगा हुआ है।

डॉ जनक राज जो कि आईजीएमसी शिमला में न्यूरो सर्जरी विभाग में एसोसिएट प्रोफैसर के पद पर तैनात थे, उन्हें अब पदोन्नत कर प्रोफैसर बनाया गया है। डॉ जनक राज इस संस्थान में न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष के साथ साथ संस्थान के वरिष्ठ अधीक्षक पद पर भी सेवाएं दे रहे हैं।

उनकी देखरेख में संस्थान में सामान्य नागरिकों को अस्पताल में कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं । जिसके तहत आधुनिक मशीनों को संस्थान में स्थापित किया गया है।हाल ही में उनके द्वारा मरीज को बिना बेहोश किये ब्रेन ट्यूमर का ऑप्रेशन कर विदेशों में भी चर्चित हुए थे।

डौ जनक के प्रयासों के कारण कोविड महामारी के बावजूद चार लोगों के गुर्दे के ऑप्रेशन कर उनकी जान बचाई गई।कोविड के कारण एक ओर जब देश के सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में गिनेचुने विशेषज्ञ ही ऑपरेशन के लिए तैयार थे ऐसे में सर्जरी के लिए उन्होंने दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम बुलाई थी। भरमौर क्षेत्र के लोगों का कहना है कि डॉ जनक राज की नेतृत्व करने की क्षमता भी बेजोड़ है वे कॉलेज के समय छात्र संगठन का नेतृत्व कर चुके हैं। आईजीएमसी में उनकी कार्यशैली की सरकार भी मुरीद है। विभाग की ओर से वे मजबूती से पक्ष रखते आए हैं। गद्दी समुदाय ही नहीं बल्कि चम्बा व कांगड़ा जिला के लोगों में उनके लिए विशेष सम्मान दिखता है।

उधर जनजातीय क्षेत्र भरमौर में शिक्षा ग्रहण कर विद्युत विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद से अपने करियर की शुरूआत कर  वाले रुमेल सिंह अपने गानों के लिए प्रसिद्ध हैं । साबो भरमौरिया व खिन्नू बड़ा उस्ताद ने उन्हें पहाड़ी गायन की बुलन्दी पर पहुंचा दिया । हिप्र राज्य विद्युत बोर्ड लिमटेड में चीफ इंजिनियर के पद पर आसीन हुए इं. रुमेल सिंह की कार्यशैली बेहद सरल है ,वे काम को जटिल बनाकर प्रस्तुत करने के बजाए आम लोगों तक सेवाएं आसानी से पहुंचें इस शैली से कार्य करना पसंद करते हैं। सूत्र बताते हैं कि तीन वर्ष पुर्व भरमौर क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा 33 केवी लाईन पर लगभग हर रोज पॉवर कट लेकर कार्य लेकर कार्य किया जा रहा था। जिससे क्षेत्र के लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने क्वारसी पॉवर प्रोजैक्ट से एक लाईन लाहल स्थित बिद्युत केंद्र से जोड़ने का कार्य करवाया था जिसके लिए उन्हें राजनेताओं की तल्खी का सामना भी करना पड़ा था।

बहरहाल गद्दी समुदाय के इन दोनों हीरे नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने हुए हैं इनकी उपलब्धि से चम्बा जिला के लोग हर्षित हैं।