रोजाना24,चम्बा,17 जुलाई : विधायक पवन नैयर आज ग्राम पंचायत जांगी के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने जांगी पंचायत के तहत आने वाले विभिन्न गांवो का दौरा कर विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जायजा भी लिया।इसके उपरांत लोगों से बातचीत करते हुए विधायक ने बताया कि इन गांवो में सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित बनाया जा रहा है।
उन्होंने ग्राम पंचायत जांगी में निर्मित होने वाले खेल मैदान को 15 लाख की धनराशि को भी स्वीकृति प्रदान करने की घोषणा की और लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि खेल मैदान का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिससे स्थानीय युवाओं को खेल संबंधी मूलभूत सुविधा प्राप्त होगी।
विधायक ने ग्राम पंचायत जांगी के गांव कलसूंई,सरैणा,कुट्टी, कुथवाड़ा और ऊखडैल्ली का दौरा किया और लोगों की समस्याओं को भी सुना।महिला मंडल कलसूंई व समोह को भवनो की मरम्मत के लिए 3 लाख की धनराशि और युवक मंडल सरैैैैना व कुट्टी को 25 हजार व 30 हजार की धनराशि आवश्यक सामग्री खरीदने हेतु स्वीकृत करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर विधायक पवन नैयर ने कहा स्थानीय लोगों की मांग के अनुरूप राजकीय प्राथमिक पाठशाला जांगी को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नोत कर दिया गया है। जिससे स्थानीय बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और लोगों की इस मांग को पूर्ण करने पर उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व विधायक पवन नैयर ने गांव कुथवाड़ा से ऊखडैल्ली तक एंबुलेंस योग्य संपर्क सड़क मार्ग का लोकार्पण भी किया।इस मौके पर जिला परिषद सदस्य कीड़ी वार्ड मनोज कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे