छात्रों एवं अध्यापकों के लिए बंगाणा कॉलेज में लगा वैक्सीनेशन का विशेष सत्र

रोजाना24, ऊना, 28 जून : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में विशेष वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ किया। यह विशेष कैंप कॉलेज स्टाफ तथा 18 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें 83 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने कहा हिमाचल प्रदेश सरकार ने सितंबर 2021 तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लाभार्थियों की वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी लाभार्थियों को निशुल्क वैक्सीन लगवा रही है इसलिए सभी 18 वर्ष आयु से अधिक के लाभार्थियों को समय पर वैक्सीनेशन करवाना चाहिए, ताकि वह इस वैश्विक महामारी से स्वयं और अपने परिवार को बचा सकें। उन्होंने कहा कि भारत में तैयार की गई कोविड-19 वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है तथा यह कोविड-19 वायरस के खिलाफ असरदार भी है। लोगों को भ्रम व दुष्प्रचार के बहकावे में आए बिना वैक्सीन लगवानी चाहिए।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साह है। उन्होंने देशवासियों को निःशुल्क टीकाकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया और कहा कि जल्द ही हम इस वैश्विक महामारी के दौर से बाहर निकल जाएंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी सावधानियां बरतना जरूरी है। सभी को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाकर रखना चाहिए, उचित दूरी का भी ध्यान रखना चाहिए और हाथों की सफाई के बारे में भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन्हीं सावधानियों को अपनाकर हम कोविड-19 वायरस से सुरक्षित रह सकते हैं। 

इस अवसर पर मुच्छाली ग्राम पंचायत के प्रधान विजय शर्मा, मदन राणा, सतीश धीमान, सुशील रिंकू, राजेंद्र रिंकू,  अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग एके बंसल, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी शशि धीमान, एसडीओ हरभजन सिंह, बीडीओ यशपाल सिंह परमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।