रोजाना24,ऊना 16 जून : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा गठित पांच सदस्यीय एक पैनल आज स्वां नदी में अवैध खनन की शिकायत की जांच करेगा। पैनल की अध्यक्षता पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज, जस्टिस जसबीर सिंह कर रहे हैं। पैनल में पर्यावरण व खनन विशेषज्ञों को शामिल किया गया है, जो जांच के बाद अपनी रिपोर्ट एनजीटी को सौंपेगा। टीम प्रातः 10 बजे सर्किट हाउस से अपना दौरा शुरू करेगी।